एफएनएन, हरिद्वार: बाबा रामदेव के खास आचार्य बालकृष्ण ने ‘रुचि सोया’ के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनीी व्यस्तता का हवाला देते हुए पतंजलि के स्वामित्व में आने वाली इस खाद्य तेल कंपनी रुचि सोया के इस पद से इस्तीफा दिया है। उनके इस्तीफा देने के बाद ही योगगुरु बाबा रामदेव के भाई राम भरत कंपनी के नए एमडी बनाए गए हैं।
मध्य प्रदेश में है ये कंपनी
आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि समय न निकाल पाने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया गया है। पतंजलि के अन्य प्रकल्पों को समय देने के कारण वह रुचि सोया को अपेक्षित समय नहीं दे पा रहे थे, जिसका सीधा असर कंपनी के कामकाज पर पड़ रहा था। पतंजलि प्रबंधन ने आपसी विचार-विमर्श के बाद यह तय किया कि आचार्य बालकृष्ण प्रबंध निदेशक पद को त्याग दें और योग गुरु बाबा रामदेव के भाई राम भरत को यह पद दे दिया जाए। रुचि सोया कंपनी खाद्य तेल और खाद्य सामग्री बनाती है। ये कंपनी मध्य प्रदेश में स्थित है और इस कंपनी का न्यूट्रीला ब्रांड काफी लोकप्रिय है।