एफएनएन, नैनीताल : एसएसपी ऊधमसिंहनगर रहे आईपीएस बरिंदरजीत सिंह के आईआरबी बैलपड़ाव रामनगर तबादला किये जाने के मामले में अगली सुनवाई मंगलवार 25 अगस्त को होगी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि कुमार मलिमथ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में बरिंदरजीत सिंह की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। सिंह ने अपनी याचिका में डीजीपी अनिल रतूडी, डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार व पूर्व आईजी कुमाऊं जगतराम जोशी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि आईआरबी कमांडेंट बैलपड़ाव के पद पर उनका तबादला उत्पीडन का ही हिस्सा है। कर दिया था। उन्होंने आरोपित अधिकारियों पर महत्वपूर्ण मामलों में निष्पक्ष जांच में अड़ंगा डालने की तोहमत भी लगाई है। बरिंदरजीत का कहना है कि 12 साल की सेवा में ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठ होने का ईनाम आठ बार तबादला कर दिया गया है। इस मामले में खंडपीठ ने डीजीपी, डीजी लॉ एंड ऑर्डर व पूर्व आईजी को नोटिस भी जारी किया है। यह मामला सुर्खियों में है और कांग्रेस इसे मुददा बना रही है।