
एफएनएन, नीमच : मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र के मोड़ी गांव में शनिवार शाम एक 13 वर्षीय बालक की खदान में डूबने से मौत हो गई। घटना बरखेड़ा कामलिया और मोड़ी गांव के बीच स्थित खदान में हुई, जहाँ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, मृतक बालक ईश्वर, पुत्र घीसालाल मालवीय (13), अचानक गहरे पानी में डूब गया। आसपास मौजूद लोग तुरंत पुलिस को सूचना देने पहुंचे। मौके पर जावद टीआई जितेंद्र वर्मा दलबल के साथ पहुंचे और बालक का शव खोजने के लिए गोताखोर बुलाए गए।

