पड़ोसी नेपाली-म्यांमार से अमेरिका-रूस, ब्रिटेन और खाड़ी देशों तक फैला है इन साइबर ठगों का नेटवर्क, इस साल अब तक 184 गिरफ्तार
फ्रंट न्यूज नेटवर्क नेशनल डेस्क, ऩई दिल्ली। मोटी पगार पर विदेशों में नौकरी की सुनहरी चाहत के फंदों में युवाओं को फंसाकर शातिर जालसाज उनके परिवारों की जिंदगी भर की कमाई पर डाके डाल रहे हैं। ऐसे 184 जालसाजों के दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में फंसने के बाद इन साइबर ठगों का बहुत बड़ा नेटवर्क पड़ोसी नेपाल, म्यांमार से अमेरिका, रूस तक फैला होने का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
विदेशों में नौकरी के झांसे में फंसकर बूढ़े बाप की जिंदगी भर की कमाई लुटाने वाले दो-तीन नौजवान पिछले काफी दिनों से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रा दस्तावेजों की जांच के दौरान हर रोज फर्जीवाड़े में गिरफ्तार हो रहे हैं। पूछताछ में पता चलता है कि जमापूंजी गंवाने के साथ ही आपराधिक कार्रवाई की शर्मिंदगी झेलने को मजबूर ये युवा देश के विभिन्न राज्यों में सक्रिय विदेश भेजने वाले जालसाजों की धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं।
दिल्ली के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पूछने पर बताया कि जांच में पता लगा है कि विदेश जाने वाले यात्रियों को विभिन्न राज्यों में सक्रिय साइबर ठग अपना शिकार बनाते हैं। दिल्ली की आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने वर्ष 2024 में देशभर में फैले ऐसे 184 फर्जी एजेंटों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जालसाजों में सबसे ज्यादा पंजाब से और फिर हरियाणा, दिल्ली और यूपी के हैं। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी बताती हैं कि इन ठगों का बहुत बड़ा सिडिंकेट पूरे देश के विभिन्न राज्यों से लेकर दुनिया के दर्जनों देशों तक फैला हुआ है।
इस साल दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े फर्जी एजेंट-राज्यवार आंकड़े
राज्य ————–गिरफ्तार
पंजाब————–64
हरियाणा ————28
दिल्ली ————–23
यूपी —————-21
पश्चिम बंगाल———16
महाराष्ट्र ————-08
गुजरात ————–06
राजस्थान ————-04
तमिलनाडु————-03
केरल —————03
बिहार—————-02
तेलंगाना—————01
ओडिशा—————01
उत्तराखंड————–01
आंध्रप्रदेश ————-01
पुलिस अधिकारियों का दावा है कि पंजाब और हरियाणा के फर्जी एजेंट युवाओं को अमेरिका, ब्रिटेन और रूस भेजने का झांसा देकर ठगी करते हैं। इसके लिए ‘डंकी रूट’ का इस्तेमाल करते हैं और विदेश में फैले अपने सिडीकेट की मदद भी लेते हैं। यूपी और बिहार के एजेंट लोगों को खाड़ी देशों में भेजने का झांसा देकर उनकी जिंदगी भर की कमाई लूट ले रहे हैं।
हर नौजवान से ₹ 10 लाख से 50 लाख तक ठग रहे
विदेश भेजने के नाम पर एजेंट लोगों से मुंह मांगी रकम मांगते हैं।अमेरिका और ब्रिटेन भेजने के नाम पर एजेंट लोगों से 10 लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक ठग ले रहे हैं। वहीं खाड़ी देशों में नौकरी का झांसा देकर एजेंट एक लाख से पांच लाख रुपये की रकम पर हाथ साफ कप दे रहे हैं।