एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड में कार्यकारिणी भंग होने के बाद आम आदमी पार्टी ने नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान कर दिया है। दीपक बाली को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए दीपक बाली के नाम की घोषणा की।दीपक बाली काशीपुर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। दीपक बाली कैंपेनिंग कमेटी के अध्यक्ष भी रहे हैं।