Thursday, December 12, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयनाग से शादी पर अड़ी युवती, बोली मैं नागिन बनना चाहती हूं

नाग से शादी पर अड़ी युवती, बोली मैं नागिन बनना चाहती हूं

एफएनएन, मध्य प्रदेश : छिंदवाड़ा जिले की परासिया तहसील के अंतर्गत धमनिया गांव की एक युवती दावा कर रही थी कि उसके सपने में नाग देवता आए हैं और उन्होंने मुझसे शादी करने के लिए कहा। युवती दुल्हन बन कर नाग देवता से शादी रचाने के लिए तैयार थी। युवती का दावा था कि तुम लोग शांत हो जाओ मेरे पति खुद यहां आएंगे। युवती इस दौरान जमकर अंधविश्वास के नाम पर नाटक करती रही। अब इस ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

सपने में आए हैं नाग देवता

युवती लगातार घर वालों और ग्रामीणों के समक्ष यह दावा कर रही थी कि नाग देवता हमारे सपने में आए हैं। वह मुझसे शादी करना चाहते हैं। इसके बाद दुल्हन के रूप में युवती गांव स्थित एक मंदिर के पास पहुंच गई और नागिन की तरह लहराने लगी, और वह नागिन की तरह झूम रही थी। कुछ देर तक वह कहती रही है कि शादी के लिए नाग देवता यहां आएंगे। दुल्हन बनीं युवती घंटों मंदिर परिसर में नाग देव के आने का इंतजार करती रही।

युवती बोली मैं नागिन बनना चाहती हूं

युवती का कहना है कि मैं नागिन बनना चाहती हूं। बचपन से ही मैं ऐसी थी, लेकिन मेरे घर के लोग इस रूप के पहचान नहीं पाए। नाग देव ही हमारे पति हैं। वह जरूर मेरे पास आएंगे। वो इच्छाधारी नागर हैं। वह नाग देव से शादी के लिए अड़ी थी। वहीं, युवती की बातों को सुन कर वहां मौजूद लोग भी भौंचक्क थे। युवती के लिए मंडप भी तैयार करवाया गया, लेकिन न ही नाग देवता आए और न ही कोई चमत्कार हुआ। लोग मायूस होकर घर लौट गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments