Saturday, July 12, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडबाजपुर में पलटा CNG सिलिंडर से भरा ट्रक, लगी आग, 40 फीट...

बाजपुर में पलटा CNG सिलिंडर से भरा ट्रक, लगी आग, 40 फीट तक उठी लपटें देख घर छोड़कर भागे आसपास के लोग

एफएनएन ,सुल्तानपुर पट्टी/बाजपुर : Udham Singh Nagar News: ऊधमसिंह नगर में आज बड़ा हादसा हो गया। जिले के सुल्तानपुर पट्टी नगर के बीच घनी आबादी में नेशनल हाईवे पर सीएनजी सिलिंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के ट्रांसफार्मर में जा टकराया, जिससे ट्रक और ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग परिवार के साथ सुरक्षित स्थान पर भाग गये। चालक कूदकर फरार हो गया। दमकल विभाग ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

40 फीट की ऊंचाई तक उठीं लपटें

बुधवार-गुरुवार रात करीब दो बजे आलू फार्म काशीपुर से सीएनजी सिलिंडर भरकर ट्रक संख्या यूपी-80-जीपी-2777 हल्द्वानी जा रहा था। तभी नगर के हाईवे-74 पर वाल्मीकि बस्ती के तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर वहां लगे बिजली के 250केवी ट्रांसफार्मर से जा टकराया, इससे ट्रांसफार्मर में धमाके के साथ आग लग गई। आग की लपटें करीब 30 से 40 फीट ऊंची उठ रही थीं। यह देख आसपास के लोग सुरक्षित स्थान की तरफ भाग गये।

एक घंटे बाद पहुंची दमकल

करीब एक घंटे बाद दमकल विभाग की टीम वहां पहुंची और फिर दो गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। लेकिन सीएनजी सिलिंडरों से गैस का रिसाव नहीं रुका। गनीमत रही कि सिलिंडर नहीं फटे, नहीं तो भयानक हादसा हो सकता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को घटनास्थल से दूर किया और हाईवे के दोनों तरफ वाहनों को रोक दिया। आग शांत होने पर आवागमन शुरू कराया।

धमाके की आवाज सुनकर टूटी लोगों की नींद

पिछले एक माह से मेरठ क्षेत्र के घुमंतू लोहार ट्रांसफार्मर के आसपास अस्थाई रूप से झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। उनका कहना था कि बुधवार की रात परिवार के साथ सभी सोये थे। तभी तेज धमाके की आवाज सुनकर सभी सहम गए। बाहर आकर देखा तो ट्रक आग की लपटों में घिरा पड़ा था। यह देख अपने परिवार को लेकर सुरक्षित स्थान पर चले गए।

हादसे के कारण ठप रही विद्युत आपूर्ति

ट्रांसफार्मर जलने से नगर के होली चौक, रामपुर मोड़, शिवनगर तथा कुछ अन्य क्षेत्रों की बिजली सप्लाई पूर्णता बंद हो गई। बिजली विभाग के लाइनमैन भजन सिंह ने बताया कि नए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर उक्त क्षेत्रों की सप्लाई सुचारू की जाएगी।

घटनास्थल पर डटी रही दमकल विभाग की टीम

सीएनजी रिसाव के कारण दमकल विभाग की टीम करीब पांच घंटे तक घटनास्थल पर डटी रही। टीम इंस्पेक्टर वंश नारायण यादव, शिवानंद, चंदन सिंह, हंस दास, पुष्कर सिंह, सुमित कुमार, संदीप शर्मा, अर्जुन सिंह, विनोद कुमार रहे।

टाइम लाइन

  • रात 2:00 बजे सीएनजी सिलिंडर से भरा ट्रक ट्रांसफार्मर में टकराया
  • रात 2:50 बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
  • रात 3:00 बजे दमकल विभाग की टीम पहुंची
  • तड़के 4:20 बजे दमकल टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया
  • सुबह 8:00 बजे जेसीबी द्वारा ट्रक को ट्रांसफार्मर से हटाया गया
  • सुबह 9:00 बजे कुछ सिलिंडरों से गैस रिसाव पूर्णता समाप्त हुआ
  • सुबह 9:30 बजे दमकल विभाग की टीम और दोनों गाड़ियां घटनास्थल से रवाना हुईं

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments