Tuesday, September 16, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeMpसिंगरौली ज़िले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, पति ने - कहा,...

सिंगरौली ज़िले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, पति ने – कहा, मुझे नहीं चाहिए पत्नी, उसके प्रेमी से करा दो ब्याह

एफएनएन, सिंगरौली : मध्यप्रदेश के सिंगरौली ज़िले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक परेशान पति ने थाने में ऐसा आवेदन दिया, जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया। दरअसल, युवक ने गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को शादी कराकर एक कर दिया जाए। उसका कहना है कि अब वह इस संबंध को और नहीं झेल सकता और उसे जान का खतरा भी है।

पत्नी का यूपी के युवक से अफेयर

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बैढ़न थाना क्षेत्र का है। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का उत्तर प्रदेश के सोनभद्र निवासी राजेश वर्मा से चार साल से अवैध संबंध है। उसने कई बार पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। इतना ही नहीं, विरोध करने पर वह मारपीट करती है और धमकी देती है।

2008 में हुई थी शादी, चार बच्चे भी

शादी को लगभग 17 साल हो चुके हैं। 2008 में हुई इस शादी से दंपत्ति के चार बच्चे हैं—एक बेटा और तीन बेटियां। बेटा 16 साल का है, जबकि सबसे छोटी बेटी 14 वर्ष की है। इसके अलावा 11-11 साल की दो जुड़वां बेटियां भी हैं।

बेटा बोला– माँ का आशिक मत आओ, तो हुई मारपीट

बताया जा रहा है कि गुरुवार को पत्नी का प्रेमी सिंगरौली उससे मिलने आया था। जब बेटे ने इसका विरोध किया तो उसके साथ हाथापाई भी हुई। इसके बाद पीड़ित पति ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया।

काम के सिलसिले में सिंगरौली आया था परिवार

युवक करीब दस साल पहले अपने परिवार के साथ बैढ़न से सिंगरौली शिफ्ट हुआ था। यहां वह एक निजी पावर प्लांट में नौकरी करता है। अब उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी सुरक्षा की जाए और पत्नी को उसके प्रेमी से अलग कर दिया जाए या दोनों को शादी कराकर एक साथ भेज दिया जाए। फिलहाल पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments