Saturday, April 19, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeविविधइस शनिवार धरती से टकरा सकती है कुतुब मीनार से भी तीन...

इस शनिवार धरती से टकरा सकती है कुतुब मीनार से भी तीन गुना बड़ी आसमानी चट्टान

आसमानी चट्टान 2024 KH3 एस्टेरॉयड

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने जारी की चेतावनूी, लगातार टिकाए हुए हैं निगाहें

एफएनएन ब्यूरो, नई दिल्ली। कुतुब मीनार से भी लगभग तीन गुना बड़ा एस्टेरॉयड (क्षुद्र ग्रह) या आसमानी चट्टान पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहा है और 10 अगस्त 2024 को पृथ्वी से टकरा भी सकता है।

नासा की जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी (जेपीएल) के सेंटर फॉर नीयर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (सीएनईओएस) ने 2024 केएच 3 पर आधारित इक्विटी एस्टेरॉयड की चेतावनी जारी की है। वैज्ञानिकों के अनुसार, इस आकाशीय चट्टान का व्यास लगभग 600 फीट है और यह तीव्र गति से पृथ्वी की ओर बढ़ रही है।

आसमानी चट्टान 2024 KH3 एस्टेरॉयड

2024 KH3 एस्टेरॉयड का आकार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कुतुब मीनार से भी लगभग तीन गुना बड़ा है। इसी कारण से यह एस्टेरॉयड चर्चा के केंद्र में बनाया गया है। असल में, CNEOS पृथ्वी के करीब आने वाले क्षुद्र ग्रहों एस्टेरॉयड्स का ही अध्ययन करता है। अनुमान है कि यह विशालकाय एस्टेरॉयड ठीक दो दिन बाद यानी 10 अगस्त 2024 शनिवार को पृथ्वी के बहुत पास से होकर गुजरेगा और पृथ्वी से टकरा भी सकता है। नासा के वैज्ञानिक इस एस्टेरॉयड की प्रत्येक गतिविधि पर पिछले कई दिनों से लगातार नजरें टिकाए हुए हैं।

हाल ही में नासा ने तीन अन्य एस्टेरॉयड्स के भी पृथ्वी से टकराने की आशंका जताई थी। हालांकि तीनों बगैर कोई नुकसान पहुंचाए पृथ्वी के करीब से होकर गुजर गए थे। लेकिन 2024 KH3 एस्टेरॉयड का आकार उन तीनों एस्टेरॉयड्स के आकार से काफी बड़ा है।

नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि 2024 KH3 एस्टेरॉयड 10 अगस्त 2024 शनिवार को पृथ्वी से 3.4 मिलियन मील की दूरी तय करेगा और देखते ही देखते पृथ्वी के करीब से गुजर जाएगा। बकौल नासा, 4.6 मिलियन मील से अधिक दूरी वाली स्काई रॉक फ़्लोचेज़ का व्यास 460 फीट से अधिक दूरी पर नहीं होता, लिहाजा उन्हें खतरनाक नहीं माना जाता है। नासा की वेबसाइट पर ऐसे कुछ एस्टेरॉयड्स मौजूद भी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments