फतेहगंज पश्चिमी के उनासी चौराहे पर हुआ दर्दनाक हादसा, पुलिस ने भीड़ को हटाकर यातायात बहाल कराया
एफएनएन ब्यूरो, फतेहगंज पश्चिमी-बरेली। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के पास शेरे पंजाब होटल के सामने रविवार को फोरलेन हाईवे के उनासी चौराहे पर रोड पार कर रहे मनकरी गांव के एक अधेड़ व्यक्ति को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। बरेली ले जाते समय रास्ते में ही गंभीर घायल व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव मनकरी निवासी सूरजपाल उम्र 55 वर्ष कुछ दिनों पहले अपनी लड़की के यहां रिश्तेदारी में दावत में गए थे। आज रविवार को वह वापस अपने घर मनकरी लौट रहे थे। फतेहगंज पश्चिमी उनासी चौराहे पर दोपहर को रोड पार करते समय अचानक रामपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनको जोरदार टक्कर मार दी जिससे सूरजपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक ट्रक भगा ले गया। शेरे पंजाब होटल के मालिक राकेश यादव एवं सिंह ढाबा के मालिक एक्स आर्मी कोआडिनेशन कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक सुनील सिंह ने तुरंत थाना पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस मंगाकर अधेड़ घायल को इलाज के लिए बरेली भेज दिया। बरेली ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इधर, जैसे ही यह खबर मृतक के परिजनों एवं ग्राम वासियों को लगी तो परिजन रोते-बिलखते हुए मौके पर जा पहुंचे। देखते ही देखते ग्रामीणों और राहगीरों की हाईवे पर भारी भीड़ लग गई और जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने भीड़ को हटाकर यातायात शुरू कराया। सूरजपाल सागर अपने पीछे तीन बेटों राजेश, मोनू, तिलक चंद और एक बेटी लक्ष्मी का परिवार छोड़ गए हैं। सबका रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं।