एफएनएन, हल्द्वानीः हल्द्वानी शहर में स्थित ईको टाउन में देर रात एक घर में भीषण आग लग गई। हादसे के दौरान घर के अंदर एक महिला डॉक्टर समेत तीन लोग मौजूद थे। देखते ही देखते आग इतनी फैल गई पूरा घर आग की चपेट में आ गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ईको टाउन के राधा रानी विहार में हुई है। जहां स्थित फेज 6 में डॉ. वर्षा रानी पुत्री स्व. रामलाल अपनी दो बहनों के साथ रहती हैं। इसी बीच घर में बने पूजा स्थान के पास अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। स्थानीय लोगों की मदद से घर में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इस घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया कि घर में आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया। करीब 10 लाख से अधिक का सामान जलकर राख हुआ है। इसके अलावा घटनास्थल की जांच की जा रही है।





