एफएनएन, बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में रविवार देर रात्रि पटाखों के जखीरे में अचानक भयंकर विस्फोट होने से बालैनी थाने का एक हिस्सा भरभराकर ढह गया। पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई।
बताया गया कि बालैनी पुलिस ने अवैध रूप से बनाए जा रहे पटाखों को जब्त कर थाने के एक कमरे में रखा था। रविवार रात्रि कमरे में रखे पटाखों के जखीरे में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयंकर था कि कमरे की पूरी छत ही उड़ गई और थाने का कुछ हिस्सा भी भरभराकर ढह गया।
थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों को भागकर जान बचानी पड़ी। पटाखों के जखीरे में अचानक हुए विस्फोट का कारण कमरे की इलेक्ट्रिक वायरिंग में शाॅर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।