Sunday, December 22, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडगलत रेलवे ट्रैक पर चला कांवड़ियों का जत्था, मचा हड़कंप, आनन-फानन पटरी...

गलत रेलवे ट्रैक पर चला कांवड़ियों का जत्था, मचा हड़कंप, आनन-फानन पटरी को कराया गया बंद

एफएनएन, देहरादून : लालपुल के पास रेलवे ट्रैक से कांवड़ियों की गुजरने की वीडियो वायरल होते ही पुलिस में हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाल व रेल चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और सिंह द्वार से गुरुकुल महाविद्यालय की तरफ जा रहे पटरी के गेट को बंद कराया।

जिस समय कांवड़िए ट्रैक से गुजर रहे थे। उस दौरान दूसरे ट्रैक पर ट्रेन गुजर रही थी। ऐसे में यदि कोई घटना कांवड़ियों के साथ घट जाती तो बड़ा मामला हो सकता था। मगर हरिद्वार पुलिस के अधिकारियों ने तुंरत ही इस घटना को संज्ञान में लिया। श्रावण मास के पहले दिन हरकी पैड़ी से कांवड़ियां कांवड़ में गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों की तरफ रवाना हो रहे थे। प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से होते हुए कांवड़ियां सिंह द्वार से आर्यनगर होते हुए लालपुल की तरफ जा रहे थे।

इस दौरान कांवड़ियों का एक जत्था सिंह द्वार से सीधे ही नहर पटरी पर गुरुकुल महाविद्यालय से होते हुए रेलवे ट्रैक पार कर हाईवे की तरफ जा चला गया। कांवड़ियों के रेलवे ट्रैक पर जाने की वीडियो बनाकर किसी ने पुलिस अधिकारियों को भेज दी। जिसमें  दिख रहा है कि एक ट्रैक पर रेल पथरी की तरफ जा रही है।

वहीं पथरी की तरफ से ज्वालापुर आने वाले ट्रैक पर कांवड़िए जा रहे हैं। वीडियो अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचते ही एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी व रेल चौकी प्रभारी प्रवीन रावत को मौके पर भेजा। इसके बाद दोनों ने मौके पर पहुंचकर सिंह द्वार पटरी को बंद कराया। एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कांवड़ियों के रेलवे ट्रैक पर चलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सिंह द्वार से पटरी को बंद करा दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments