एफएनएन ब्यूरो, फतेहगंज पश्चिमी-बरेली। विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी के गांव रसूला चौधरी से पचास कांवड़ियों का जत्था रविवार को गंगाजल लेने गढ़ मुक्तेश्वर को रवाना हुआ।
शिव भक्त कांवड़ियों के जत्थे ने गढ़ मुक्तेश्वर रवाना होने से पहले गांव के मंदिर में महंत वीरपाल दिवाकर के साथ पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री के भाई और रुद्रपुर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रिंस रस्तोगी, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष विवेक गंगवार, बरेली महानगर भाजपा कार्य समिति सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष रतन माथुर, फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र यादव, राष्ट्रीय बजरंग दल के फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक उपाध्यक्ष राजपाल दिवाकर, नगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार दिवाकर, पुष्पेंद्र दिवाकर, विकास दिवाकर, अरविंद पाल, राकेश कुमार, राजा कश्यप ने सभी कांवरियों एवं शिव भक्तों का फूल मालाएं और पटका पहनाकर स्वागत किया।
राष्ट्रीय बजरंग दल के ब्लॉक उपाध्यक्ष राजपाल दिवाकर और नगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने सभी शिव भक्त कावड़ियों को सूक्ष्म जलपान कराया। उसके बाद सभी कावड़िए गंगाजल लेने के लिए गढ़ मुक्तेश्वर रवाना हुए। गढ़ जाने वाले शिव भक्तों में अवनीश कुमार, अमित कुमार, अतुल, नितिन, शिवम, विकास, पुनीत, उमेश, अंकित आदि शामिल रहे।