
एफएनएन, काशीपुर: काशीपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी मां ने भ्रूण को झाड़ियों में फेंक दिया. जिसे कुत्ता घसीटकर ले जाता दिखाई दिया. मौके पर मौजूद युवक ने भ्रूण को कुत्ते से छुड़ाया और पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है. वहीं, पोस्टमार्टम ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अमरजीत सिंह साहनी का कहना है कि भ्रूण के सैंपल को डीएनए जांच के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया है. काशीपुर में इससे पहले भी भ्रूण और नवजात शिशु झाड़ियों में मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- देहरादून में छात्रा के साथ छेड़छाड़ और जानलेवा हमला कर आरोपी भागा, पुलिस ने सहारनपुर से किया गिरफ्तार
