एफ़एनएन, बरेली : जिला प्रशासन ने शहर के बाजारों के लिए जारी किए गए रोस्टर को समाप्त कर दिया है। अब बाजार सप्ताह में 5 दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक खुल सकेंगे, जबकि शनिवार और रविवार को शासन की गाइडलाइन के मुताबिक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। बाजार खुलने का समय सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक का होगा। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देशों के मुताबिक शनिवार और रविवार को सिर्फ आपातकालीन सेवाएं व बैंक खुलेंगे, जबकि अन्य सभी शासकीय कार्यालय पूर्णतया बंद रहेंगे।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने लिखा था पत्र
व्यापारियों की समस्याओं के दृष्टिगत केंद्रीय राज्य मंत्री और बरेली से सांसद संतोष गंगवार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर रोस्टर को समाप्त करने के निर्देश दिए थे। गंगवार की पहल पर ही एक वेबीनार में व्यापारियों की जिलाधिकारी से वार्ता हुई और उसके बाद यह निर्णय लिया गया।