- बरेली क्लब लि. की एजीएम में 26 को होगा अब इन सबकी किस्मत का फैसला
एफएनएन, बरेली: बरेली क्लब लिमिटेड के छह इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स का प्रतिष्ठित चुनाव 26 दिसंबर 2020 को वार्षिक आम सभा मे़ं नियमानुसार संपन्न कराया जाएगा। बुधवार को नाम वापसी तिथि पर किसी के भी नाम वापस नहीं लेने से कुल छह सीटों पर सभी सातों दावेदार चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। इधर इस मामले में आपत्ति लगने से चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया गया कि बरेली क्लब लि. के नौ डायरेक्टर्स का चुनाव सेना के तीनों अंगों के सदस्यों के बीच से किया जाता है जबकि बाकी छह इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स का चुनाव वार्षिक आधार पर सिविलियन सदस्यों के मध्य से होता है। 12 दिसंबर 2020 को नामांकन तिथि पर वर्तमान में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर राजा चावला, अजय अग्रवाल, टोनी कपूर, मनीष सहगल, शिवम गुप्ता और सदस्य टीपीएस सेठी व सुधीर कुमार गुप्ता ने अपने-अपने नामांकन कराए थे। आज बुधवार 16 दिसंबर को नामांकन वापसी का दिन था लेकिन किसी ने नाम वापस नहीं लिया। इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स के कुल छह पदों के सापेक्ष सात दावेदारों के चुनाव मैदान में ताल ठोंकने की वजह से अब निर्विरोध निर्वाचन नहीं हो सकेगा। इसके विपरीत 26 दिसंबर को क्लब की वार्षिक आम सभा में पूर्व निर्धारित विधिविधान से सभी छह इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। क्लब के संविधान में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कोई भी इंडिपेंडेंट डायरेक्टर दो कार्यकाल से अधिक इस पद पर किसी भी स्थिति में नहीं रह पाएगा।इधर, क्लब के मेंबर सुधीर कुमार गुप्ता ने सचिव बरेली क्लब को पत्र भेजकर दावेदारों के नामांकन रद्द किए जाने की मांग की है। उन्होंने तीन बिंदुओं पर सचिव का ध्यान भी आकृष्ट कराया है।