Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडबाजपुर में विदेश भेजने के बहाने लाखों की धोखाधड़ी, एनआरआई समेत सात...

बाजपुर में विदेश भेजने के बहाने लाखों की धोखाधड़ी, एनआरआई समेत सात पर एफआईआर

  • कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई, तहेरे भाई और उसके परिवार पर लगाए हैं गंभीर आरोप

एफएनएन, बाजपुर : विदेश भेजने और व्यवसाय के लिए दूसरे देशों की नागरिकता दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एनआरआई समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले के स्वार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शेखूपुरा निवासी जगतार सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें उसने बताया कि ग्राम कनौरा बाजपुर स्थित उसकी जमीन पर शेखूपुरा निवासी तहेरा भाई बलकार सिंह खेती करता था। हिसाब-किताब भी बलकार सिंह ही करता था। चेक पर वह उनके व मां के हस्ताक्षर करवा लेता था और फसल की आय बैंक के खातों में जमा करवाता था। बलकार सिंह ने खातों की गतिविधि की जानकारी रखने के लिए अपने पिता गुरदेव सिंह का मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड करवा दिया था।
इतना ही नहीं, उसे (जगतार) को विश्वास में लेकर दो बैंकों की चेक बुक से बलकार सिंह समय-समय पर जरूरत के अनुसार उनके हस्ताक्षर करवाकर पैसा निकाल लेता था। इसी बीच व्यावसायिक गतिविधि के लिए उसे इंग्लैंड भेजने और वहीं की

नागरिकता दिलवाने का झांसा देकर कनौरा स्थित भूमि को कागजातों में बिना पैसा दिए कई लोगों को बेच दिया। बलकार जमीन की बिक्री से मिली इस रकम को इंग्लैंड में दिखाकर बिजनेस में लगवाने का दावा करता था। धोखाधड़ी का अहसास होने पर जगतार ने बलकार सिंह, बलकार की पत्‍‌नी रजविंंदर कौर, दलजीत सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासीगण शेखूपुरा स्वार रामपुर (उप्र), करमजीत सिंह उर्फ पाल यूके निवासी बाजपुर, बलवीर राय व उसकी पत्‍‌नी किरनदीप, गुरप्रीत सिंह, निवासीगण ग्राम इकघरा बाजपुर आदि के खिलाफ शिकायत करते हुुुए कोर्ट में इश्तगासा दायर किया था। इसमें धोखाधड़ी से जमीन की खरीद-फरोख्त करने और खातों से पैसों की निकासी करने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आईपीसी की धारा 420, 406, 467, 468, 471, 504, 506 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments