Thursday, September 18, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड: कोरोना संक्रमण एक बार फिर बेकाबू, 830 नए संक्रमित, 12 मौतें

उत्तराखंड: कोरोना संक्रमण एक बार फिर बेकाबू, 830 नए संक्रमित, 12 मौतें

राज्य में कुल संक्रमित 80475, मृतक 1332, सक्रिय रोगी हैं 5742

    *एफएनएन, देहरादून:* उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है। गुरुवार को राज्य में संक्रमण के 830 नए मामले सामने आए। वहीं एक दर्जन मरीजों की मौतें भी हुई हैं।

    गुरुवार को 513 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल राज्य में 5742 सक्रिय मरीज हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 80 हजार पार हो गई है। कुल संक्रमित 80475 हैं। कुल मृतक 1332 हैं।
    कारोना से बचाव के लिए पहनें मास्क हरिद्वार में पथरी के गांव रानीमाजरा में गुरुवार को अपर जिलाधिकारी वित्त केके मिश्रा ने बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। एडीएम ने हॉस्टल में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वार्डन को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। कहा कि छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के प्रति जागरूक कराएं।

    एडीएम ने किया सघन निरीक्षण

    एडीएम ने हॉस्टल रूम, क्लास रूम, किचन, बाथरूम, शौचालय, गार्डन, बच्चों का खेल मैदान एवं स्कूल बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्डन ने अपर जिलाधिकारी को हॉस्टल की सुविधाओं से अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता नरेश शर्मा, अश्वनीपाल, दिलीप राणा, आशीष कुमार, वसीम, तस्लीम, सुभाष सैनी आदि मौजूद रहे है।

    स्कूलों में शिविर लगाकर हो रही कोरोना जांच

    हरिद्वार के पोखरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों में शिविर लगाकर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को डा. गौरव डिमरी के नेतृत्व में जीआईसी पोगठा में 60 छात्र-छात्राओं और अध्यापकों के सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के सैंपल लिए जाएंगे। इस दौरान प्रधानाचार्य अर्जुन कुमार शाह, दीपा थपलियाल, सुनील किमोठी, श्रवण नेगी आदि मौजूद थे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments