
एफएनएन, देहरादून : एंजेल चकमा के मुख्य हत्यारोपी यज्ञ राज अवस्थी के भारत-नेपाल बॉर्डर की पहाड़ियों में छिपे होने की बात सामने आई है। आरोपी को पकड़ने में मौसम चुनौती बन रहा है। ठंड बढ़ने पर पुलिस टीमें भी दून लौट आईं हैं। अधिकारियों के मुताबिक दून पुलिस ने गृह मंत्रालय को पत्र भेजा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नेपाल सरकार से वार्ता चल रही है।
पुलिस के अनुसार पिछले वर्ष नौ दिसंबर को सेलाकुई थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद के दौरान कुछ युवकों ने त्रिपुरा निवासी छात्र एंजेल चकमा और उसके भाई माइकल चकमा पर हमला कर दिया था। मामला जानलेवा हमले तक पहुंच गया और एक युवक ने पास की दुकान से चाकू उठाकर एंजेल चकमा को मार दी थी। इसमें एंजेल गंभीर रूप से घायल हुआ था।





