
एफएनएन, भोपाल : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में दूषित पानी से मौत मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बयान का सामने आया है। कहा कि- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान शर्मसार करने वाला है। सरकार भी मौत के आंकड़ों को छिपा रही है। सरकार और नगर निगम मौत के लिए जिम्मेदार है। कुल 13 मौत हुई है। एक दुधमुंहा बच्चा भी सरकार का शिकार हुआ है। कफ सिरप वाले मामले में भी आज तक ठोस एक्शन नहीं हुआ है।
गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए
13 मौत के बाद भी सरकार को जांच की आवश्यकता है गजब है। जिस शहर ने स्वच्छता का तमगा दिलाया उसे सरकार ने जहर दिया। कैलाश विजयवर्गीय शर्म करो। यही बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा है। मंत्री को सत्ता का अहंकार चढ़कर बोल रहा है। कांग्रेस ने पूर्व दो नगरीय प्रशासन मंत्री की टीम गठित की है। जिनके कारण 13 मौत हुई उन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। हम यह मांग कर रहे हैं तो हमारे कार्यकर्ताओं पर डंडे मार रहे हैं। आपका मंत्री 25 लाख देने का कहता है.. अपने 2 लाख के चेक दिया, गजब है।
इंदौर को अपने कब्जे से मुक्त करें
कांग्रेस कहती है एक-एक करोड रुपए देना चाहिए। इलाज को लेकर पीड़ित परिवारों को परेशान होना पड़ रहा है। यह होना नहीं चाहिए। एक प्रभारी मंत्री भी इंदौर को मिलना चाहिए। मौत के तांडव का एक जिम्मेदार आपका खाली कमरा है, जो आपने प्रभारी मंत्री नहीं दिया है। इंदौर को आप अपने कब्जे से मुक्त करें।
विजयवर्गी का इस्तीफा होना चाहिए
कैलाश विजयवर्गी का इस्तीफा होना चाहिए। मैं मामले में राजनीति नहीं करना चाहता हम जनता के साथ है। पीड़ित परिवार के साथ है उनके दुख के साथ है और सरकार के साथ भी हैं। सरकार को जल्द से जल्द इस स्थिति से निपटना चाहिए था, लेकिन सरकार मौत के आंकड़े दबाने में लगी रही।





