Friday, November 28, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeMpलोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः आरक्षक ने कार में ली रिश्वत, टीम को...

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः आरक्षक ने कार में ली रिश्वत, टीम को देख मौके से भागा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

एफएनएन, टीकमगढ़ : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में लोकायुक्त सागर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक पंकज यादव को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। कार्रवाई रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। रिश्वत लेने के बाद आरोपी मौके से भाग गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

एससी एसटी में दर्ज केस का मामला

दरअसल लोकायुक्त टीम प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि टीकमगढ़ के अंकित तिवारी ने शिकायत की थी उसके ऊपर एससी एसटी का मामला दर्ज हुआ है। कोतवाली पुलिस द्वारा ₹20 हजार रिश्वत की मांग की गई। उसने 8 हजार पहले दे दिए थे और शेष रकम 12 हजार देने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने पहुंचा। आरोपी 12000 देने पहुंचा तो आरक्षक पंकज यादव ने रिश्वत ले ली।

भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज

इस समय लोकायुक्त टीम ने उसको दबोचा लिया लेकिन वह मौके से फरार हो गया लोकायुक्त की टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया लोकायुक्त की टीम ने आरक्षक पंकज यादव की कार को जप्त किया है और उसकी जैकेट भी उतर गई, जिसमें रिश्वत के पैसे जप्त किए गए हैं इसके साथ ही आरक्षक और प्रभारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया उन्होंने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है,जो भी तत्व निकल के आएंगे बतालाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments