Tuesday, November 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeMpअस्पताल में पुलिस की मौजूदगी में पिता पुत्र की पिटाई, वीडियो सोशल...

अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी में पिता पुत्र की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

एफएनएन, सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में जातिगत हिंसा और उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इन प्रकरणों में ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण आरोपियों को और भी ज्यादा बल मिल रहा है। असामाजिक तत्व खुलेआम गुंडागर्दी पर उतारू हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी में पिता पुत्र की पिटाई की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना से जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

मुख्यालय पर एक दलित टेंट कारोबारी युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। जहां कुछ युवकों ने पहले तो युवक को बेरहमी से पीटा और जब वह इलाज कराने अपने पिता के साथ जिला अस्पताल पहुंचा तो आरोपी युवकों ने अस्पताल में घुसकर पुलिस के सामने ही पिता-पुत्र के साथ मारपीट की। थाना कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एट्रोसिटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ये रही वजह

पीड़ित युवक प्रवेश परिहार अंबेडकर नगर गंज का रहने वाला है। जिसने बताया कि रात के समय वह अपने घर जा रहा था कि अचानक से उसकी गाड़ी के सामने दीपक परमार आ गया तो दीपक परमार के साइड से गाड़ी निकली तो उसने थप्पड़ मार दिया। प्रवेश ने गाड़ी रोकी तो दीपक परमार के साथी आ गये और मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगे। इसके बाद फिर दीपक परमार और उसके साथियों ने भोपाल नाका क्षेत्र में पीड़ित युवक और उसके पिता हरिसिंह के साथ मारपीट की।

अस्पताल कर्मचारियों में आक्रोश

पीड़ित और उसके पिता इलाज कराने जिला अस्पताल सीहोर पहुंचे तो आरोपी दीपक परमार व उसके साथी भानू राठौर, नवीन राठौर भी अस्पताल पहुंचे। यहां भी पुलिस की मौजूदगी में पिता पुत्र के साथ मारपीट की। इसे लेकर अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। सभी कर्मचारी सीहोर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक आवेदन दिया और कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी जवाबदारी सीहोर प्रशासन की होगी। वहीं इस संबंध में सीएसपी अभिनन्दना शर्मा ने बताया कि तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments