एफएनएन, बरेली : प्रदेश में आए दिन प्रेम- प्रसंग, अवैध संबंध जैसी कई खबरे सामने आती रहती हैं। इसी क्रम में अब एक और मामला बरेली से सामने आया है, जहां पर एक पत्नी अपने दो बेटों को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई। पत्नी की इस ओछी हरकत की वजह से पति ने जहर खा लिया। परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में पाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान डॉक्टरों को उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला।
विस्तार से जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के कैंट थाना क्षेत्र का है। बरेली के रहने वाले वकील की शादी 8 साल पहले हुई थी। शादी के बाद उनके 2 बच्चे भी हुए। उनका आरोप है कि पिछले कुछ महीनों से उनकी पत्नी का एक युवक से साछ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कई बार सामझाने के बाद भी वह उस लड़के को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई। इसी बात को लेकर आए दिन अनबन हो रहा था। इसी बीच अचानक एक दिन वह घर से गायब हो गई। परिजनों को लगा कि वह मायके चली गई होगी, लेकिन जब वहां भी नहीं मिली तो पति ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है।
पत्नी की इस वाहियात कारनाम सुनकर पति टूट गया था। इसको इतनी शर्म आने लगी वह आत्म हत्या करने की सोचा और उसने जहर खा लिया। परिजन उसे इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां उसके जेब से एक सूसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा था कि मैं अब जी नहीं सकता। जिसने मुझे और मेरे बच्चों को धोखा दिया, उसे मेरे बेटों के पास मत जाने देना. इस नोट को पढ़कर परिवार के लोग फूट-फूटकर रो पड़े। पुलिस ने सुसाइड नोट अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, यह पूरा मामला पारिवारिक तनाव से जुड़ा हुआ है। एडवोकेट की पत्नी और उसका प्रेमी फिलहाल लापता हैंय पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।





