
एफएनएन, वृंदावन : वृंदावन के फेमस प्रेमानंद जी महाराज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. देश से लेकर विदेश तक के लोग उनसे मिलने के लिए घंटों-घंटों इंतजार करते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वे अपने सत्संग के माध्यम से लोगों को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन का ज्ञान देते हैं. हालांकि, अभी संत का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है. उनकी नियमित पदयात्रा भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी है. इससे लाखों भक्त निराश और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता में हैं. हर कोई संत के जल्द से जल्द ठीक होने की भगवान से प्रार्थना कर रहा है. इस बीच, उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट bhajanmarg_official पर भक्तों ने लिए एक वीडियो पोस्ट किया गया. उसमें संत की हालत देखकर भक्त इमोशनल हो गए. जहां पहले महाराज का चेहरा देखकर लोगों का चेहरा खिल उठता था. वहीं अब उस चेहरे को देखकर पीड़ा हो रही है.
पहली बार वीडियो में संत प्रेमानंद जिस तरह दिखे उस देखकर भक्तों का दिल पसीज गया. वीडियो में महाराज ने अपने भक्तों के लिए एक संदेश भेजा. इसमें वह भक्तों को प्रवचन दे रहे हैं, लेकिन उनकी आंखें तक नहीं खुल पा रहीं. माथे पर दिखने वाला चंदन का तिलक गायब दिखा. चेहरा सूजा और लाल नजर आ रहा. आवाज भी उस उत्साह से भरपूर नहीं दिख रही थी. हल्की कांप सी रही. यह देखकर भक्तों ने संत को आराम करने की सलाह दी. उनका कहना था कि प्रेमानंद महाराज को इस हालत में देखकर मन दुखी हो रहा है. जो चेहरा हर दम खिला-खिला रहता था, जिसे देखकर मन खिल जाता था, आज उसे देखकर आंखें नम हो रही हैं.
वीडियो में महाराज कहते हैं कि यह हमारा अभ्यास बन चुका है. हम कितने भी कष्ट में क्यों न हों, यह अभ्यास नहीं छूटता. जब तक हम अपने आराध्य को याद नहीं कर लेते, हमें चैन नहीं पड़ता. ईश्वर आपका श्रम देखकर खुश होते हैं, कामचोरी देखकर नहीं. उनकी ये बातें सुनकर सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो गए और उनकी सेहत के लिए दुआएं करने लगे.

