Monday, August 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडअब दिल्ली से देहरादून-हल्द्वानी के बीच नान स्टॊप चलेंगी सभी रोडवेज...

अब दिल्ली से देहरादून-हल्द्वानी के बीच नान स्टॊप चलेंगी सभी रोडवेज बसें

  • देहरादून जिला प्रशासन के आदेश पर रोडवेज प्रबंधन ने सभी ड्राइवरों-कंडक्टरों को किया अलर्ट
एफएनएन, देहरादून। रोडवेज बस से दिल्ली से देहरादून या हल्द्वानी के बीच सफर कर रहे हैं और आपका या रिश्तेदार का घर बीच रास्ते के किसी शहर-कस्बे में है तो चाहकर भी आप बस से उतर नहीं पाएंगे। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब दिल्ली से देहरादून या हल्द्वानी के रूटों पर चलने वाली रोडवेज बसों के सभी ड्राइवरों-कंडक्टरों को बीच रास्ते में   कहीं भी सवारियां नहीं उतारने की सख्त हिदायत दे दी गई है।
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी रोडवेज बसों में यात्री आईएसबीटी से चढ़कर अंतिम गंतव्य स्थल देहरादून या  हल्द्वानी में ही उतर सकेंगे, बीच में कहीं भी यात्रियों को उतारने की इजाजत नहीं मिलेगी। यानि इन दोनों रुटों पर अब सभी रोडवेज बसें नान स्टाप मोड में ही चलेंगी।देहरादून जिला प्रशासन ने आईएसबीटी के स्टेशन मास्टर को यह निर्देश दिए हैं कि जो सवारी दिल्ली से देहरादून तक बस का सफर कर रही है, उसे बीच में कहीं भी न उतारा जाए। इसके बजाय उसे सीधे देहरादून के आईएसबीटी पर ही उतारा जाएगा।
सभी यात्रियों की रैंडम कोरोना जांच भी होगी

सिर्फ इतना ही नहीं, दिल्ली से चलकर देहरादून या हल्द्वानी में रोडवेज बसें रुकने पर पहले  सभी यात्रियों की स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना की रैंडम एंटीजन जांच करेगी। बाकी यात्रियों का पूरा नाम-पता नोट करने के बाद ही उन्हें घर जाने दिया जाएगा। देहरादून-हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डों पर दिल्ती से आने वाले सभी यात्रियों की रैंडम जांच शुरू भी की जा चुकी है।

 

नो मास्क-नो इंट्री का नियम भी लागू

आईएसबीटी देहरादून के स्टेशन मास्टर ने दिल्ली रूट पर चलने वाली सभी रोडवेज बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों को भी इस बाबत जरूरी दिशानिर्देश दे भी दिए हैं। बसों के संचालन के दौरान खास एहतियात बरतने की हिदायत भी दी गई है। किसी भी सवारी को बिना मास्क बस के भीतर कतई एंट्री नहीं दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments