Tuesday, October 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeChhattisgarhअपराध इतना संगीन : लॉज में प्रेमी का मर्डर कर, कमरे को...

अपराध इतना संगीन : लॉज में प्रेमी का मर्डर कर, कमरे को ताला लगाकर चलती बनी नाबालिग लड़की

एफएनएन, बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है। अपराध इतना संगीन है कि जानकर कोई भी हिल जाए। जिले के गंज इलाके के एक लॉज में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। 3 साल पहले ही लड़की की दोस्ती युवक से इंस्टाग्राम पर हुई थी।मृतक मोहम्मद सद्दाम बिहार के किशनगंज का रहने वाला था। दोनों अक्सर होटल-लॉज में मिलते थे। मर्डर करने के बाद लड़की लॉज के कमरे में बाहर से ताला लगाकर अपने घर चली गई।

जानकारी के मुताबिक सत्कार गली के एवन लॉज-डॉरमेट्री में मोहम्मद सद्दाम नाबालिग लड़की के साथ पहुंचा था। दोनों ने एक कमरा लिया। दिनभर रहने के बाद शाम को चले गए और रविवार को फिर दोनों पहुंचे। लेकिन  रात को दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ। इसी बीच लड़की ने चाकू से कई वार उसके उपर किए  और उसे मौत की नींद सुला दिया।  लड़की रात भर कमरे में रही, सुबह कमरे में बाहर से ताला लगाकर चलती बनी। मृतक मोहम्मद सद्दाम अभनपुर में रहता था और वो अक्सर नाबालिग को लॉज या होटल में बुलाता था। नाबालिग बिलासपुर से रायपुर आती थी और शाम को चली जाती थी।

मां के सामने किया नाबालिग ने मर्डर का खुलासा

नाबालिग घर आकर काफी देर तक चुप रही लेकिन इसके बाद मां को उसने हत्या करने की जानकारी दी। मां कांड सुनकर दंग रह गई और सीधे नाबालिग को लेकर थाने में पहुंची । घटना की पुलिस को जानकारी दी। बिलासपुर पुलिस जानकारी के बाद घटना स्थल पर पहुंची तो देखा कि बिस्तर में सद्दाम की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। शराब की बोतल भी मिली। आशंका जताई जा रही है कि सद्दाम नशे में सोया होगा और उसी अवस्था में लड़की ने उसे मौत की गहरी नींद सुला दिया।

आपको बता देते हैं कि 3 साल पहले ही लड़की और सद्दाम की इंस्ट्राग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी, इसके बाद दोनों के बीच अफेयर चलने लगा। सद्दाम बिलासपुर आना-जाना करने लगा। लिहाजा हत्या की वजह अभी साफ नहीं हुई है क्योंकि लड़की बार-बार अलग बयान दे रही हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments