Sunday, December 21, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeMpसीमेंट फैक्ट्री की बस ने रौंदे 3 मजदूर, 1 की मौत, फैक्ट्री...

सीमेंट फैक्ट्री की बस ने रौंदे 3 मजदूर, 1 की मौत, फैक्ट्री में हिंसा भड़की

एफएनएन, नीमच: जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक श्रमिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने पास ही स्थित ग्रीनको कंपनी के प्लांट में जमकर हंगामा, तोड़फोड़ और आगजनी की।

एलएनटी कंपनी की बस ने 3 श्रमिकों को कुचल दिया

दरअसल हादसा ग्राम खीमला में ग्रीनको कंपनी के प्लांट के पास हुआ। तीन श्रमिक एक ही बाइक पर काम करने जा रहे थे, तभी एलएनटी कंपनी की बस ने ठोकर मार दी। हादसे में एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम अमरपुरा निवासी लच्छूराम पिता रामेश्वर रावत (28 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, अमरपुरा निवासी गोविंद पिता परसराम (27 वर्ष) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया है। तीसरे घायल, मगड़दा निवासी अनिल मीणा (18 वर्ष) को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

कंपनी परिसर में तोड़फोड़ कर बस में आग लगा दी

हादसे की खबर लगते ही मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने ग्रीनको प्लांट के बाहर चक्का जाम कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कुछ ही देर में स्थिति अनियंत्रित हो गई और गुस्साई भीड़ ने प्लांट परिसर में तोड़फोड़ करते हुए बस में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल वहां पर स्थिति नियंत्रित में किंतु तनावपूर्ण है। लोग अभी गेट के बाहर डटे हुए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments