
एफएनएन, बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर में विद्युत लाइन की चपेट में आने से रविवार को एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बागेश्वर तहसील के मण्डलसेरा गांव के तोक भनार में सुबह जगदीश प्रसाद के मकान में लेंटर डालने का कार्य किया जा रहा था। इसी गांव का निवासी सुन्दर राम इस मकान में मजदूरी का कार्य कर रहा था।
बताया जा रहा है कि लोहे की सीढ़ी को छत में ले जाते समय सीढ़ी विद्युत लाइन को छू गई जिससे सुंदर राम बुरी तरह घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में मातम पसरा गया।

