- तस्करों से कई तमंचे-कारतूस भी बरामद, मिनी ट्रक में भारी मात्रा में भरा था गौ मांस
एफएऩएन, मेरठः मेरठ की नौचन्दी पुलिस ने गौ तस्कर से मुठभेड़ में चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में एक गौ तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौ तस्करों के कब्जे से मिनी ट्रक में भारी तादाद में भरा गौ मांस और कई तमंचे-कारतूस भी बरामद हुए हैं।
पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर घायल
मेरठ के नौचन्दी थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक मिनी ट्रक को रोकने की कोशिश की तो ट्रक पर सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर करना शुरू कर दिया। आत्मरक्षा में जब पुलिस ने फायर किया तो एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने सभी चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर मिनी ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें भारी तादाद में गौ मांस भरा था। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह चारों पेशेवर गौ तस्कर हैं, जो पहले भी कई बार गौ तस्करी के आरोप में जेल जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।