Friday, August 22, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशकमिश्नर, चीफ इंजीनियर से फिर मिले 'जलपुरुष' बरार, दोनों ने किया आश्वस्त

कमिश्नर, चीफ इंजीनियर से फिर मिले ‘जलपुरुष’ बरार, दोनों ने किया आश्वस्त

अब चिर युवा जयदीप बरार ने छेड़ी शंखा नदी पर पक्के बांध निर्माण की मुहिम

15 अगस्त को माधौपुर-रुकुमपुर गांव से प्रस्तावित बांध स्थल तक श्री बरार के नेतृत्व में पूरे जोशोखरोश से निकाली जाएगी भव्य तिरंगा यात्रा भी, जुटेंगे दर्जनों किसान, आम लोग

फ्रंट न्यूज नेटवर्क, बरेली ब्यूरो। फतेहगंज पश्चिमी विकास क्षेत्र में माधौपुर-रुकुमपुर गांव के पास शंखा नदी पर बांध निर्माण की मुहिम तेज हो गई है।

सिंचाई/नहर विभाग के सौजन्य से बहुप्रतीक्षित बांध और माइनर बनवाने के सिलसिले में पूर्व विधायक-वरिष्ठ किसान नेता और रुहेलखंड क्षेत्र के निर्विवाद ‘जलपुरुष’ वयोवृद्ध जयदीप सिंह बरार ने आज बुधवार को एक बार फिर प्रस्तावित बांध स्थल का बारीकी से मुआयना किया, आसपास गांवों के दर्जनों संभ्रांत लोगों को इस बांध के फायदे समझाए और सरकारी मदद के लिए निर्णायक मुहिम चलाने वर्ना कार सेवा से भी कच्चा बांध बनवाने के लिए किसानों को एकजुट करने का संकल्प भी दिलवाया। बाद में श्री बरार बरेली पहुंचे और सिंचाई विभाग (शारदा खंड) के चीफ इंजीनियर हृदय नारायण सिंह और मंडला युक्त सौम्या अग्रवाल से भी मिले और शासन स्तर से शंखा नदी पर पक्का बांध निर्माण की सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी करवाने का एक बार फिर जोरदार आग्रह किया। दोनों उच्चाधिकारियों ने प्रोजेक्ट का एस्टीमेट बनवाकर शासन को भिजवाने और अतिशीघ्र शीर्ष स्तर पर शासन तथा विभाग की प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति दिलवाने का आश्वासन भी दिया है।

श्री बरार ने दोनों उच्च अधिकारियों के सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार की सराहना करते हुए 15 अगस्त 2025 शुक्रवार को दोपहर 12 बजे किसान कल्याण समिति के बैनर तले माधौपुर-रुकुमपुर गांव से शंखा नदी के प्रस्तावित बांध स्थल तक भव्य तिरंगा यात्रा निकालने की इच्छा भी जताई जिस पर दोनों आला अफसरों ने उन्हें तिरंगा यात्रा निकालने की सहर्ष अनुमति दे दी है।

शंखा नदी पर बांध निर्माण की संभावना से फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांवों के किसानों और आम लोगों में भारी खुशी की लहर है और सभी 87+वर्षीय श्री बरार के जोश-जज्बे, जुनून की प्रशंसा करने के साथ ही हर संभव मदद का प्रण भी कर रहे हैं। श्री बरार के आह्वान पर प्रस्तावित तिरंगा यात्रा में भी कई दर्जन किसानों के जुटने की पूरी उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments