
एफएनएन, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा मार्ग के सोनप्रयाग में यात्रियों पर लाठीचार्ज हुआ है. यात्री केदारनाथ धाम जाने की मांग कर रहे थे. जिस पर पुलिस ने खराब मौसम का हवाला देकर बैरिकेड लगाकर आगे जाने से मना कर दिया, लेकिन यात्री अपनी जिद पर अड़े रहे. इतना ही नहीं यात्रियों ने बैरिकेड भी तोड़ डाले, जिस पर पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लाठी फटकारी पड़ी.
सीतापुर और सोनप्रयाग में यात्रियों का जुटा हुजूम: बता दें कि केदारनाथ धाम जाने के लिए बड़ी संख्या यात्री सीतापुर, सोनप्रयाग पहुंचे हुए हैं, लेकिन मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है. जिस देखते हुए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर रोक लगाई है. भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए केदारनाथ की यात्रा 14 अगस्त तक के लिए स्थगित की गई है. इतना ही नहीं केदारनाथ धाम के अलावा तमाम ट्रेकिंग रूट पर भी रोक लगी हुई है.
14 अगस्त तक केदारनाथ यात्रा पर लगी है रोक: रुद्रप्रयाग डीएम प्रतीक जैन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ धाम यात्रा अस्थायी रूप से रोकी गई है. बीती 12 अगस्त से अस्थायी रूप से यात्रा बंद है, जो 14 अगस्त को बंद रहेगा. आगे का फैसला मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर निर्भर करेगा. फिलहाल, मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग समेत प्रदेश भर में भारी बारिश की आशंका जताई है.
केदारनाथ हाईवे के डेंजर जोन में मशीनें तैनात: डीएम प्रतीक जैन ने बताया कि केदारनाथ हाईवे के डेंजर जोन में 24×7 मशीनें तैनात हैं. इसके अलावा टीमें भी अलर्ट मोड पर है. जो सड़क बंद होने की स्थिति में तत्काल उसे सुचारू करने का काम करेगी. इसके अलावा मंदाकिनी और अलकनंदा नदी के जल स्तर पर भी लगातार निगरानी रखी है. साथ ही तमाम सहायक नदी नालों पर भी नजर रखी जा रही है. लोगों को नदी नालों से दूर रहने को कहा जा रहा है.

