Tuesday, October 21, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशपत्रकार हत्याकांड: शूटरों को मारने वाली टीम को मिला ₹1.25 लाख इनाम

पत्रकार हत्याकांड: शूटरों को मारने वाली टीम को मिला ₹1.25 लाख इनाम

एफएनएन, सीतापुर : सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच जारी रहेगी।

पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी के हत्यारों को बृहस्पतिवार सुबह पिसावां के दूल्हापुर तिराहा के पास एसटीएफ व एसओजी की टीम ने ढेर कर दिया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीम के लिए कुल सवा लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। बताया कि दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। पत्नी रश्मि ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे, इस पर एसपी ने परिवार से मिलकर सभी जानकारियां साझा करने की बात कही है।

एसपी ने बताया कि  पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी हत्याकांड में थाना महोली पर पंजीकृत मु०अ०सं० 87/25 धारा 126 (2)/103(1)/61(2)A बीएनएम में प्रकाश में आये एक-एक लाख रुपये के पुरस्कार घोषित दो शातिर अंतर्जपदीय अपराधियों राजू तिवारी उर्फ रिजवान पुत्र कृष्ण गोपाल तिवारी उर्फ करीम खान निवासी ग्राम अटवा थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर व संजय तिवारी उर्फ शिब्बू उर्फ अकील खान पुत्र कृष्ण गोपाल तिवारी उर्फ करीम खान निवासी ग्राम अटवा थाना मिश्रिख जनपट सीतापुर को थाना पिसावां क्षेत्रान्तर्गत दूल्हापुर तिराहा से पुलिस मुठभेड़ से घायल अवस्था में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। घायलों को तत्काल सीएचसी पिसावां में प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया था जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

शूटरों के पास से मौके से एक अदद पिस्टल 32 बोर, 01 अदद कार्बाइन 9 mm, 02 अदद तमंचा 315 बोर, 09 अदद जिंदा कारतूस 9 mm, 4 अदद खोखा कारतूस 9 mm, 10 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर, 08 अदर खोखा कारतूस 32, 17 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद मोबाइल कीपैड, 19 अदद बाइक की चाभियां, दो अदद आधार कार्ड की छायाप्रति, 01 अदद पॉकेट डायरी, 01 अदद संदिग्ध स्पलेंडर मोटरसाइकिल नंबर यूपी 32 MS 5575 बरामद हुए है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments