
एफएनएन, बरेली : फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव नखी सिंधवा में फायरिंग की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी संतोष कुमार से आरोपी प्रधान देवेंन्द्र सिंह ने कहा कि वह रिपोर्ट दर्ज नहीं कराएगा। अगली सुबह सभी को देख लेगा और बदला लेगा। विरोध करने पर पुलिस पार्टी पर हमलावर हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे चलाए।
थाने में तैनात दरोगा भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह हल्का नंबर तीन में गश्त कर रहे थे। इस दौरान थाना प्रभारी संतोष कुमार ने उन्हें बताया कि गांव नखी सिंधवा में फायरिंग होने की सूचना है। इस पर वह फौरन मौके पर पहुंचे। जहां पर प्रधान देवेन्द्र सिंह और उसके पक्ष के धर्मेन्द्र, लालू, रविन्द्र, रोहिताश ने बताया कि गांव के पूर्व प्रधान भगवान दास और उसके पक्ष के देश दीपक, अभिषेक, सुरजीत सिंह और गोलू ने प्रधान देवेन्द्र के ऊपर लाइसेंसी बन्दूक से फायरिंग की है।
उधर, पूर्व प्रधान भगवानदास का कहना था कि गांव में चोर आने की सूचना पर उनके भतीजे सुरजीत ने बचाव के लिए हवाई फायरिंग की थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गरमा गर्मी होने लगी। मामला बढ़ता देख मौके पर थाना प्रभारी भी टीम के साथ पहुंचे। थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को समझाते हुए सभी से थाने चलने के लिए कहा। इसी बात पर दोनों पक्ष उत्तेजित हो गए। प्रधान देवेन्द्र ने कहा कि वह मुकदमा नहीं लिखाएगा वह सुबह इस सबको स्वयं सबक सिखाएगा। इस बात पर दोनों पक्ष उग्र हो गए और एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मामला बढ़ता देखकर पुलिस ने बीच बचाव की कोशिश की तो दोनों ही पक्ष के लोग पुलिस पार्टी पर ही हमलावर हो गए।
आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिस वाहन पर पथराव करते हुए साइड मिरर व आगे लगी फॉग लाइट क्षतिग्रस्त कर दी। भीड़ के हमले में तीन दरोगा और दो सिपाहियों को भी चोटें आईं। इसके अतिरिक्त पुलिस कर्मियों के साथ गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रधान देवेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान भगवान दास और रोहिताश को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि देवेन्द्र प्रधान, धर्मेंद्र, लालू , रविंद्र, रोहिताश व पूर्व प्रधान पक्ष भगवान दास समेत देशदीपक, अभिषेक, सुरजीत, गोलू को नामजद करते हुए 22 हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।