Saturday, July 12, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशजेल में बंद आबिद वहीं से गैंग को संचालित कर रहा, सावन...

जेल में बंद आबिद वहीं से गैंग को संचालित कर रहा, सावन में करने वाले थे खुराफात

एफएनएन, बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र में कई वर्षों से खौफ का पर्याय बने हिस्ट्रीशीटर आबिद अली समेत पांच लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है। जेल में बंद आबिद वहीं से गैंग को संचालित कर रहा है। इन सबकी योजना सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी खुराफात करने की थी।

इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार सिंह ने आबिद अली को गैंग लीडर बनाते हुए उनके भाई और बेटे समेत गिरोह में चार सदस्यों को शामिल किया है। मौजूदा समय में हिस्ट्रीशीटर आबिद जेल में बंद है। वहीं, पुलिस ने शुक्रवार को अमीर शाह और भाई वाजिद अली को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

सीबीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम कांवड़ यात्रा के दौरान इलाके में गश्त कर रही थी। इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों ने इस गिरोह की जानकारी दी। जांच में सामने आया कि अटरिया गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर आबिद अली अपने भाई वाजिद अली, नासिर अली, बेटे सोहिल अली और अमीर शाह के साथ मिलकर संगठित गिरोह चला रहा था। ये लोग इलाके में दबंगई, मारपीट, धमकी, रंगदारी और हमला कर सीधे साधे लोगों से रंगदारी मांगते हैं।

पुलिस के अनुसार आबिद हत्या के प्रयास के मामले में पहले से ही जेल में बंद है। जो गिरोह को जेल से चला रहा है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया था कि गिरोह के लोग सावन माह में कांवड़ के दौरान बवाल करने की फिराक में हैं और यह क्षेत्र में दहशत फैलाने का काम कर रंगदारी वसूलते हैं। सूचना के बाद सक्रिय हुई सीबीगंज पुलिस ने गुरुवार की रात हिस्ट्रीशीटर के भाई वाजिद अली और अमीर शाह को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।

आरोपियों की संपत्ति होगी जब्त, तलाश शुरू

सीबीगंज पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंग चार्ट तैयार किया। एसएसपी अनुराग आर्य ने हरी झंडी दिखाते हुए उसे मंजूरी के लिए जिलाधिकारी को भेजा। डीएम की अनुमति के बाद थाना प्रभारी ने सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। सीबीगंज थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि गिरोह की गतिविधियां इलाके में लगातार बढ़ रही थीं। सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जल्द ही आरोपियों की संपत्ति जब्त कराई जाएगी।

हिस्ट्रीशीटर को हाईकोर्ट से नहीं मिली जमानत

गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हिस्ट्रीशीटर आबिद अली ने अपनी जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने उसे हिस्ट्रीशीटर मानते हुए याचिका खारिज कर दी। गिरोह के लोग बाहर रहकर लगातार अपराध कर रहे थे। इसे देखते हुए पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई कर शिकंजा कसा है। गैंग के सरगना आबिद अली पर हत्या-लूट, रंगदारी समेत संगीन धाराओं में 34 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। साथ ही हिस्ट्रीशीटर है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि हत्या-लूट समेत 34 आपराधिक मुकदमे के आरोपी हिस्ट्रीशीटर समेत पांच बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। अपराध करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सभी बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments