Saturday, July 12, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंड44 ग्राम अवैध स्मैक के साथ नेपाली तस्कर साहित दो आरोपी गिरफतार

44 ग्राम अवैध स्मैक के साथ नेपाली तस्कर साहित दो आरोपी गिरफतार

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त रुख

एफएनएन, नानकमत्ता : पुलिस की बड़ी कार्रवाई 44 ग्राम अवैध स्मैक के साथ नेपाली तस्कर सहित दो आरोपी गिरफ़्तार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां उन्हें जेल भेज दिया नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अध्यक्ष उमेश कुमार और उसकी टीम को एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लगभग 44 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नेपाली मूल का तस्कर भी शामिल है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नानकमत्ता पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग संदिग्ध लोग मादक पदार्थ की तस्करी करने जा रहे हैं। थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने अपनी टीम के साथ सधन चैकिंग अभियान चलाया और पुलिस को देख मुड़ कर भगाने का प्रयास करने लगें पुलिस टीम ने दौड़कर पकड़ लिया तलाशी लेने पर भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई, पूछताछ में युवकों ने अपना नाम सुखदेव सिंह (35 वर्ष) पुत्र कुलवंत सिंह निवासी बिजली कॉलोनी, सिद्धा नवदिया, थाना नानकमत्ता, जिला ऊधम सिंह नगर। तेज सिंह (27 वर्ष) पुत्र नैन सिंह निवासी कंचनपुर वार्ड नं0 09, सीमा प्रहरी चौकी- ब्रह्मदेव, जिला-कंचनपुर, महाकाली अंचल, नेपाल को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि नेपाली अभियुक्त तेज सिंह स्मैक खरीदने के लिए खटीमा आया था।

अभियुक्तों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल और लगभग ₹8000 की नेपाली मुद्रा भी बरामद की गई है। नेपाल सीमा से मिली थी शिकायत, स्पेशल ब्रांच ने भी की पूछताछ गौरतलब है कि एसएसपी उधम सिंह नगर को स्पेशल ब्रांच, नेपाल सीमा से अभियुक्त सुखदेव और उसके भाई लखविंदर के खिलाफ शिकायतें मिली थीं। शिकायत में बताया गया था कि ये लोग नेपाली मूल के युवाओं को स्मैक बेच रहे हैं। इस मामले में, स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने भी गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ की है। साथ ही, नेपाल की पुलिस को भी इस कार्रवाई के बारे में सूचित कर दिया गया है।

आपराधिक इतिहास पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त सुखदेव का भाई लखविंदर पहले भी दो बार एनडीपीएस अधिनियम के तहत जेल जा चुका है। वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त सुखदेव भी पहले एक बार झनकायिया थाने से एनडीपीएस मामले में जेल जा चुका है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments