
एफएनएन, देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके चलते प्रदेश के खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगहों पर आपदा जैसे हालात बन गए हैं. वहीं, मौसम विभाग ने 3 जुलाई तक प्रदेश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग ने मानसून के दौरान संभावित बाढ़ की स्थितियों से बेहतर ढंग से निपटने का अभ्यास करने के लिए मॉक ड्रिल करने जा रही है. ये मॉक ड्रिल 30 जून को प्रदेश के पांच जिलों में आयोजित जाएगा. उससे पहले 28 जून यानी आज राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में मॉक ड्रिल को लेकर टेबल टॉप एक्सरसाइज होने जा रही है.
मानसून की तैयारियों को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक के दौरान सीएम ने प्रदेश के तमाम हिस्सों में संभावित बाढ़ की स्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल अभ्यास करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद अब आपदा विभाग ने खाका तैयार कर लिया है. जिसके तहत 30 जून को प्रदेश के पांच जिलों में राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल की जाएगी. लेकिन उससे पहले 28 जून यानी आज मॉक ड्रिल को लेकर टेबल टॉप एक्सरसाइज किया जाएगा.
वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि प्रदेश के संभावित बाढ़ प्रभावित पांचों जिलों में मॉक ड्रिल किया जाए. मॉक ड्रिल के जारी अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग सिनेरियो क्रिएट किया जाएगा. ताकि ये पता लगाया जा सके, कि जिलों की टीम बाढ़ की स्थिति से मुकाबला करने के लिए कितना तैयार है. साथ ही मॉक ड्रिल के दौरान हुई कमियों को दूर भी किया जाएगा, ताकि अगर वास्तव में बाढ़ जैसी स्थिति बनती है तो उस दौरान बेहतर ढंग से राहत बचाव के कार्य कर सकें.
भारी बारिश का अलर्ट जारी
- 28 जून को बागेश्वर जिले कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और अन्य जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, चमोली और टिहरी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- 29 जून को प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट के साथ ही, प्रदेश के अन्य जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- 30 जून को प्रदेश के देहरादून, बागेश्वर और टिहरी जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट के साथ ही, प्रदेश के अन्य जिलों नैनीताल, उत्तरकाशी, पौड़ी और हल्द्वानी में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- 1 जुलाई को प्रदेश के बागेश्वर और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के अन्य जिलों रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, चमोली, चंपावत और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

