एफएनएन, बहेड़ी: में नैनीताल रोड स्थित केसर चीनी मिल की लीज वाली जमीन पर बन रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का नगर पालिका की टीम ने सर्वे किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई। नगर पालिका प्रशासन अब शासन को रिपोर्ट भेजेगा।
इस जमीन पर तीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण पूरा हो चुका है। सर्वे टीम में जेई निर्माण जितेंद्र गंगवार, जेई जल और अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
केसर प्रबंध समिति के अध्यक्ष शरत मिश्रा का कहना है कि पुरानी गन्ना सोसायटी की जमीन पर मार्केट बनाने से पहले सभी जरूरी अनुमतियां ली गई थीं। फायर ब्रिगेड, वन विभाग और एडीएम कार्यालय से मंजूरी मिली थी। उन्होंने बताया कि इस प्रॉपर्टी पर केसर मिल का कब्जा है। मिश्रा ने कहा कि नगर पालिका की नई ईओ को शायद इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है। उन्होंने नगर पालिका को एक पत्र भेजकर स्थिति स्पष्ट की है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले का समाधान निकल आएगा।