Saturday, August 23, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडबाबा तरसेम सिंह हत्याकांड: मुख्य साजिशकर्ता अनूप सिंह को हरिद्वार से किया...

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड: मुख्य साजिशकर्ता अनूप सिंह को हरिद्वार से किया गिरफ्तार, 9 अभियुक्त जेल में

एफएनएन, नानकमत्ता: नानकमत्ता डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल शूटर सर्वजीत सिंह ने 24 घंटे की रिमांड पर चार्जशीट में दाखिल और हत्या से जुड़े कई रहस्य से परदा उठाया। हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता बाबा अनूप सिंह और दिलबाग सिंह थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने शूटर को जेल भेज दिया है। 28 मार्च, 2024 को बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मामले में पुलिस ने दोनों शूटर सर्वजीत सिंह और अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू के साथ ही बाईस्तवा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नानकमत्ता साहिब के प्रधान और पूर्व आइएएस हरबंस सिंह चुघ, तराई महासभा के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू और गुरुद्वारा श्री हर गोविंद सिंह रतनपुरा नवाबगंज के मुख्य जत्थेदार बाबा अनूप सिंह पर प्राथमिकी पंजीकृत किया था।
जांच के बाद पुलिस ने हत्या के षड़यंत्र में शामिल और शूटरों को राइफल उपलब्ध कराने वाले दिलबाग सिंह, अमनदीप सिंह उर्फ काला, हरमिंदर उर्फ पिंदी, बलकार सिंह, परगट सिंह, जसपाल सिंह भट्टी उर्फ मिंटू व सुखदेव सिंह उर्फ सोनू के साथ ही सुल्तान व सतनाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एक शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू हरिद्वार में मुठभेड़ में मारा गया था। 

मामले में पुलिस चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। इस बीच पुलिस ने फरार चल रहे दो लाख के इनामी दूसरे शूटर सर्वजीत सिंह को पुलिस ने बीते दिनों तरनतारन पंजाब से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शनिवार को सीओ सितारगंज भूपेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में पुलिस टीम ने उससे 24 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।

ये हैं साजिशकर्ता
इस दौरान पूर्व में चार्जशीट में दाखिल बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता और हत्या के लिए दी गई सुपारी समेत अन्य बिंदुओं पर भी पूछताछ की गई। जिसमें उसने पूछे गए सवालों के जवाब में बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता जेल में बंद दिलबाग सिंह और फरार चल रहे गुरुद्वारा श्री हर गोविंद सिंह रतनपुरा नवाबगंज के मुख्य जत्थेदार बाबा अनूप सिंह के होने की पुष्टि की। 

यही नहीं उसका ब्रेन वाश कर बार बार समझाया था कि तरसेम सिंह को मार दोगे तो सिखी का नाम करोगे। इस बीच वह कई बार बाबा अनूप सिंह के स्कूल भी गए थे। जहां पर उन्हें बाबा तरसेम सिंह को मारने के लिए 10 लाख रुपये दिए गए। जिसे अमरजीत सिंह ने हामी भर दी थी लेकिन उसने इंकार कर दिया था। बाद में खर्च के नाम पर वह भी रुपये लेने के लिए तैयार हो गया था। बाद में रिमांड में पूछताछ के बाद सर्वजीत सिंह को वापस जेल भेज दिया गया है।

सर्वजीत सिंह के साले की संलिप्तता की जांच
बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद फरार दो लाख के इनामी सर्वजीत सिंह की आर्थिक तौर पर मदद उसके यूएस में रहने वाले साले ने की थी। रिमांड पर पूछताछ में वह अपने साले की संलिप्तता से इंकार कर उसे बचाने का प्रयास करता रहा। सीओ सितारगंज भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि जोरावर सिंह का नाम भी प्रकाश में आया है। उसकी भी संलिप्तता की जांच की जा रही है।

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में अभियुक्त इनामी अनूप सिंह को एसटीएफ ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड में 9 अभियुक्त जेल में है और एक अभियुक्त का इनकाउंटर हो चुका है। बाबा अनूप सिंह साजिशकर्ता में शामिल है। एसटीएफ ने अनूप सिंह को जिला पुलिस के सुपुर्द किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments