एफएनएन, बरेली: मझगंवा के कंपोजिट विद्यालय बसंतपुर में तैनात शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार दो दिन से लापता हैं। अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। बताते हैं कि ऑनलाइन गेमिंग की वजह से उनपर 20 लाख रुपये का कर्ज हो गया था। वह अवसाद में चल रहे थे।
कर्मचारी नगर निवासी पुष्पेंद्र की पत्नी जयश्री ने पति के फेसबुक अकाउंट पर शुक्रवार को एक और वीडियो साझा किया, जिसमें वह पति से घर वापस आने की अपील करती नजर आ रही हैं। जयश्री ने बताया कि पुलिस ने उन्हें 72 घंटे के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
ऑनलाइन गेमिंग की वजह से पुष्पेंद्र पर 21 लाख का कर्जा हो गया, जिसे चुकाने के लिए पिता से पैसे मांगे थे, लेकिन पैसा नहीं मिलने से दो माह से अवसाद में रह रहे थे। वहीं, पुष्पेंद्र के माता-पिता सेमीखेड़ा के पास एक गांव में बेटे बहू से अलग रहते हैं।
बेटे को कर्ज चुकाने के लिए नंबर में दिए थे 10 लाख
पुष्पेंद्र की मां चंद्रप्रभा ने बताया कि बेटे पर 20 लाख रुपये का कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए नवंबर में 10 लाख बेटे को दिए थे, जबकि बाकी रुपये की व्यवस्था करने के लिए जमीन बेचने की तैयारी कर रहे थे। इसकी जानकारी होने पर बेटे ने जमीन बेचने से मना किया।
कहा कि कर्ज खत्म हो गया। इसके बाद उसने पिता के सभी खातों की जानकारी मांगी। न देने पर उसने बात करना बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि 27 मार्च को हादसे में पति का पैर टूट गया, लेकिन बेटे-बहू एक बार भी हाल जानने नहीं पहुंचे। बोलीं पैसे की कोई बात नहीं, बेटा जैसा है बस वापस आ जाए।
वहीं, पिता को शक है कि उन्हें भावनात्मक रूप से ब्लैक मेल करने के लिए नाटक रचा जा रहा है। पुष्पेंद्र के पिता मोहन स्वरूप फौज से रिटायर होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में भोजीपुरा के एक स्कूल में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं।