एफएनएन, पौड़ी: बीजेपी पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो ये कहते दिख रहे हैं कि यदि अंग्रेज कुछ समय बाद जाते तो पौड़ी का विकास हो जाता. विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद सियासी घमासान मच गया है. कांग्रेस ने पौड़ी विधायक पर जमकर हमला बोला है. हालांकि पौड़ी विधायक ने कहा कि लोग उनके बयान को गलत तरीके से वायरल कर रहे हैं, जबकि उनके कहने का तात्पर्य कुछ और था.
पौड़ी विधायक का बयान हुआ वायरल: पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें उनके द्वारा कहा जा रहा है कि अंग्रेज कुछ समय और रुक जाते तो पौड़ी का विकास हो जाता. इस बयान की लोग निंदा कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी उन पर सवाल उठाए हैं. जिसके बाद भाजपा विधायक की किरकिरी हो रही है. मामला तूल पकड़ने के बाद पौड़ी विधायक भी खुद सामने आकर सफाई दे रहे हैं.
कांग्रेस ने जमकर घेरा: कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोशी का कहना है कि पौड़ी विधायक विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति हैं और जिस तरह से उनका बयान वायरल हो रहा है, वो निंदनीय है. विकास कार्य को लेकर सरकार और विधायकों को कार्य करना चाहिए ना की इस तरह बातें करनी चाहिए. वहीं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित सिंह ने कहा कि पौड़ी विधायक अपनी विधानसभा में कोई भी ऐतिहासिक कार्य करने पर जरा भी प्रयास नहीं कर रहे हैं. वो ऐसे बेतुके बयान दे रहे हैं, जिससे शहीदों का अपमान हो रहा है.
विधायक ने आगे आकर दी सफाई: मामला गरमाने के बाद पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी का कहना है कि उन्होंने सामान्य भाब से यह कहा था कि मसूरी की तरह पौड़ी भी काफी सुंदर है और जिस तरह से अंग्रेजों ने मसूरी को डेवलप किया था यदि आजादी कुछ समय बाद मिलती तो शायद पौड़ी भी मसूरी की तर्ज पर विकसित होता. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे तोड़ मरोड़ कर प्रसारित किया है जो राजनीतिक रूप से सही नहीं है. कहा कि पौड़ी के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से पौड़ी में रोपवे और टनल की कनेक्टिविटी से पर्यटकों को पौड़ी तक आसानी से लाए जाने पर चर्चा हुई है. जिसको लेकर जल्द सकारात्मक परिणाम भी निकाल कर आएंगे.