Thursday, July 3, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहल्द्वानी: युवती को युवक ने दिया शादी का झांसा, 2 साल तक...

हल्द्वानी: युवती को युवक ने दिया शादी का झांसा, 2 साल तक किया शारीरिक शोषण; मुकदमा दर्ज

एफएनएन, देहरादून: राजधानी में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. हल्द्वानी की युवती ने यूपी के युवक पर प्यार के झूठे जाल में फंसाकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

शादी का झांसा देकर यौन शोषण: पुलिस के अनुसार देहरादून में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हल्द्वानी की युवती को यूपी के एक आरोपी ने प्यार के जाल में फंसाया. उसके बाद आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगहों पर उसका यौन शोषण किया. युवती हल्द्वानी की रहने वाली है और देहरादून आते समय ट्रेन में आरोपी के साथ मुलाकात हुई. इसी दौरान ट्रेन में ही दोनों ने मोबाइल नंबर का आदान प्रदान किया था. युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी समेत 05 के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ट्रेन में हुई थी जान-पहचान: हल्द्वानी निवासी पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह देहरादून में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है. 12 फरवरी 2023 को वह हल्द्वानी से देहरादून आ रही थी. इसी दौरान काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन में उसकी मुलाकात जिला संभल उत्तर प्रदेश निवासी युवक से हुई थी. युवक ने खुद को पोस्ट ऑफिस बरेली में कार्यरत बताया था. उसके बाद युवक ने युवती का मोबाइल नंबर लिया और दोनों के बीच मोबाइल पर बातें होने लगी.

दो साल से कर रहा था शारीरिक शोषण: युवती का कहना है कि इसी बीच युवक उससे मिलने के लिए देहरादून आया. युवक ने झांसा दिया कि दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे. युवती के अनुसार युवक ने उसे विश्वास में लेकर शारीरिक संबंध बनाए. युवक बार-बार देहरादून आता रहा और उसको मसूरी घुमाने ले जाता था. वहां होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. ये सिलसिला 2023 से लगातार चला आ रहा था.

युवती को दिया शादी का झांसा, दूसरी जगह कर लिया विवाह: युवती का कहना है कि युवक ने उसको फोन कर 11 मार्च 2023 को बरेली बुलाया. जब वह बरेली पहुंची तो युवक ने उसे होटल में रुकवाया. वहां से शारीरिक शोषण का सिलसिला शुरू हुआ. 11 अक्टूबर 2024 को रामपुर के होटल में भी शारीरिक शोषण किया. उसके बाद 11 मार्च 2025 को उसे पता चला कि युवक ने किसी अन्य युवती से शादी कर ली है, तो 13 मार्च को वह मुरादाबाद पहुंची. यहां युवक उसे बात करने के लिए एक होटल में ले गया. बहला फुसलाकर उसके साथ फिर शारीरिक संबंध बना लिए. 16 मार्च 2025 को युवती जब युवक के घर जिला संभल पहुंची, तो उसके परिवार के लोगों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया.

युवक के परिजनों पर धमकाने का आरोप: युवती ने आरोप लगाया कि युवक के पिता और मामा ने खुद को पुलिस में कार्यरत बताया. युवक के चचेरे भाई और दो युवकों ने उसके साथ हाथापाई की. युवती का ये भी आरोप है कि युवक के पिता और मामा ने उस पर पिस्टल तान दी. 17 मार्च को युवक पीड़िता को मुरादाबाद छोड़ने आया. यहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और किसी जगह पर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाएं. इसके बाद पीड़िता की तबीयत खराब हो गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments