एफएनएन, रुद्रपुर: कोतवाली एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने दिल्ली में दबिश देकर भाजपा विधायकों को धमकाने वाले मुख्य आरोपी गौरव नाथ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित हो चुका था और आरोपी गौरव नाथ को न्यायालय के समक्ष पेश भी कर दिया है।
बताते चलें कि 13 फरवरी और 14 फरवरी को नैनीताल भाजपा विधायक सरिता आर्या, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, रानीपुर विधायक आदेश चौहान के अलावा उड़ीसा एवं मणिपुर के भाजपा विधायकों को मंत्री पद का प्रलोभन और सोशल मीडिया में बदनाम करने की धमकी देकर फिरौती मांगने का मामला सामने आया था। फिरौती भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फर्जी बेटा जय लाल शाह बनकर मांगी गई थी।
वहीं एक आरोपी युवक राष्ट्रीय अध्यक्ष का बेटा बनकर बातचीत कर रहा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी और 17 फरवरी को देहरादून पुलिस ने दिल्ली निवासी प्रियांशु जोशी व उवैस को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि चिह्नित तीसरा आरोपी गौरव नाथ निवासी सपेरा बस्ती घरोली गाजीपुर पूर्वी दिल्ली को 23 फरवरी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।