![](https://frontnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4.jpeg)
एफएनएन, किच्छा: आधार सेंटर संचालक द्वारा मनमाने ढंग से संचालित किए जाने से नाराज लोगों ने सेंटर के सामने हंगामा आरंभ कर दिया, इस दौरान लोगों का आरोप लगाया गया की संचालक द्वारा नियमित रूप से सेंटर न खोले जाने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,
उनका कहना था की सेंटर संचालक द्वारा पिछले चार माह पूर्व की रसीदें काटे जाने के बावजूद भी निस्तारण नहीं किया गया है, जिससे बच्चों को स्कूल सहित अन्य स्थानों पर कागजों को जमा करने में समस्या हो रही है, इस दौरान लोगों ने उक्त सेंटर संचालक के खिलाफ़ उच्च अधिकारियों से शिकायत कर निस्तारण की बात कही, इस मौके पर रिजवान निकी, ताहिर, तबस्सुम, अमर सिंह, जुगनू, निशा सहित अनेक लोग थे।