Wednesday, December 18, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeदुनियायूएस के हॉस्पिटल में भर्ती विश्व प्रसिद्ध तबला वादक ज़ाकिर हुसैन की...

यूएस के हॉस्पिटल में भर्ती विश्व प्रसिद्ध तबला वादक ज़ाकिर हुसैन की हालत नाजुक

रविवार षाम निधन की खबर भी आई थी, भारत में कई राजनेताओं ने ट्वीट भी कर डाले,

करीबी रिश्तेदारों के खंडन के बाद आईबी मिनिस्ट्री ने हटाई पोस्ट

एफएनएन ब्यूरो,नई दिल्ली/सेन फ्रांसिस्को-यूएस: मशहूर तबला वादक ज़ाकिर हुसैन अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को के एक हॉस्पिटल के आईआईसीयू में बेहद गंभीर हालत में भर्ती हैं। पिछले सप्ताह उन्हें भर्ती कराया गया था। शाम के वक्त हालांकि इलाज के दौरान उनके निधन की खबर भी आई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही फेमिली का खंडन भी आ गया। सोमवार आधी रात बाद करीबी रिश्तेदारों के हवाले से बताया गया कि वह जीवित हैं, लेकिन उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

विश्व प्रसिद्ध तबला वादक ज़ाकिर हुसैन

73 वर्षीय विश्व प्रसिद्ध तबला वादक ज़ाकिर हुसैन की तबीयत रविवार शाम बहुत ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल के आईआईसीयू में ले जाया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने उनके मित्र और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के हवाले से बताया कि ज़ाकिर को हृदय संबंधी समस्याओं के बाद सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

हृदय रोग और उच्च रक्तचाप जैसी दिक्कतें थीं
हुसैन के एक करीबी सूत्र ने एजेंसी को बताया कि 73 वर्षीय संगीतकार ज़़ाकिर हुसैन हृदय रोग, रक्तचाप की समस्या से जूझ रहे हैं। पिछले सप्ताह हृदय संबंधी समस्या के कारण सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।’

निधन की खबर से फैली थी शोक की लहर

इससे पहले, रविवार शाम को जाकिर हुसैन के निधन की खबर आने पर भारत समेत दुनियाभर में संगीतप्रेमियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई थी। भारत में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, लोकसभा में नेताा प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कई अन्य हस्तियों ने भी उनके निधन पर दुख जताया था। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी इसे लेकर पोस्ट किया था।
हालांकि, बाद में जानकारी आई कि उनके निधन की खबर गलत है, जिसके बाद मंत्रालय ने अपनी पोस्ट हटा ली। फिलहाल हुसैन के रिश्तेदारों के हवाले से बताया जा रहा है कि उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पद्मविभूषण समेत मिल चुके हैं कई बड़े सम्मान

बता दें कि जाकिर हुसैन को भारत सरकार की ओर से पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। वह उस्ताद अल्लाह रक्खा खां के बेटे हैं। उन्होंने पिता के मार्गदर्शन में तीन साल की दुधमुंही उम्र में ही तबला बजाना सीखना शुरू किया था। जाकिर हुसैन के नाम दुनिया भर में कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज हैं।

बहन-भांजे की भावुक अपील-सेहतयाबी की दुआएं करें

देर रात भांजे अमीर औलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारत समेत दुनिया भर में फैले उस्ताद के प्रशंसकों से भावुक अपील करते हुए कहा कि आप सब प्लीज ऊपर बैठी सबसे बड़ी ताकत से मानाजी की सलामती की दुआएं जरूर करें। बहन खुर्शीद ने भारत ते एक टीवी चैनल को फोन कर बताया कि भाई की हालत नाजुक है। रक्तचाप बढ़ा होने की वजह से सांसें काफी तेज गति से चल रही हैं। हृदयरोग की समस्या तो पहले से है ही लेकिन उनके इंतकाल की बात गलत है। उन्होने भी उस्ताद की जल्द सेहतयाबी के वास्ते अल्लाह पाक से दुआएं करने की इल्तिजा की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments