Friday, February 14, 2025
03
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशBareilly:रिखी सिंह इंटर कॉलेज की प्रवक्ता पर फीस गबन की एफआईआर रिपोर्ट

Bareilly:रिखी सिंह इंटर कॉलेज की प्रवक्ता पर फीस गबन की एफआईआर रिपोर्ट

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। गुरुनानक रिखी सिंह कन्या इंटर कॉलेज की एक प्रवक्ता के विरुद्ध छात्राओं की हजारों रुपये की फीस का गबन कर लेने की आरोप में प्रबंधक आनंद मोहन सिंह की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर थाना बारादरी में एफआईआर दर्ज की गई है।

न्यायालय में दायर याचिका में प्रबंधक श्री सिंह ने कहा था कि उनके कॉलेज में नागरिक शास्त्र की प्रवक्ता और कक्षा 11 बी की क्लास टीचर ममता त्रिपाठी ने छात्रा, सिमना, फातमा, शीनू, आसिया फातमीन, खुशी राठौर, माही सक्सेना, सृष्टि वर्मा, पूनम, मानसी, नैंसी, मीनाक्षी और कुनिका राठौर से फीस के 41 हजार 590 रुपये वसूल तो किए लेकिन कॉलेज के कोष में जमा नहीं कराए। इसके अलावा नया प्रवेश लेने वाली छात्राओं आफशां, प्राची मिश्रा, हितांशु सिंह, आलिया, प्रिया श्रीवास्तव, शिल्पी राठौर से भी फीस के रुपये लेने के बावजूद कॉलेज फंड में जमा नहीं किए। कई बार ममता त्रिपाठी से फीस की रकम जमा करवाने को कहा भी गया लेकिन वह टालमटोल ही करती रहीं। छात्राओं ने भी लिखित रूप से कक्षाध्यापक ममता त्रिपाठी को फीस के रुपये देने की शिकायत की। ज्यादा दबाव पड़ने पर ममता ने फीस के 41,900 रुपये तो छात्राओं को 17 दिन बाद वापस कर दिए लेकिन नए प्रवेश लेने वाली छात्राओं की फीस के 24,500 रुपये सहायक अध्यापिका नमिता भसीन से लेने के बाद भी अब तक कॉलेज में जमा नहीं कराए हैं।

कॉलेज के प्रबंधक ने बताया कि थाना बारादरी पुलिस ने उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी, लिहाजा उन्हें कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय के आदेश पर बारादरी थाने में कक्षाध्यापक ममता त्रिपाठी के विरुद्ध फीस की रकम गबन कर लेने की एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments