Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशभिटौरा क्रॉसिंग पर ₹43.2 करोड़ से बनेगा आरओबी, विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा

भिटौरा क्रॉसिंग पर ₹43.2 करोड़ से बनेगा आरओबी, विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा

गणेश ‘पथिक’-एफएनएन ब्यूरो, फतेहगंज पश्चिमी-बरेली। फतेहगंज पश्चिमी-शाही-बहेड़ी रोड के भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निगम ₹43. 20 करोड़ की अनुमानित लागत से 384 मीटर लंबा रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण करेगा। ओवरब्रिज बनने के बाद शाही रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग बंद होने की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा की लगातार तगड़ी पैरवी पर शासन से आरओबी निर्माण की मंजूरी भी मिल गई है।

उत्तर प्रदेश सेतु निगम ने भिटौरा क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण परियोजना को चालू वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना में शामिल करते हुए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) की फाइल बजट अवमुक्त कराने के मक़सद से मुख्यालय को भेज दी है। जल्दी बजट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

व्यापारी सचिन चौहान ने बताया कि  शाही रोड स्थित भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग से होकर दिल्ली, लखनऊ समेत लंबी दूरी की बहुत सी ट्रेनें गुजरती हैं। क्रॉसिंग बंद होने पर दिन में कई बार काफी-काफी समय तक ट्रैफिक जाम रहता है। कई बार मरणासन्न मरीजों वाली एंबुलेंस तक फंस जाती हैं। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा को ज्ञापन देकर भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की थी। समस्या की गंभीरता को समझते हुए विधायक डॉक्टर वर्मा ने भिटौरा क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था। साथ ही मुख्यमंत्री को आरओबी का निर्माण करवाने के लिए प्रस्ताव भी दिया था। मुख्यमंत्री ने आरओबी निर्माण के प्रस्ताव को म़ंजूरी देते हुए उप्र सेतु निगम को सर्वे करवाकर डीपीआर तैयार कराने को निर्देशित किया था।

सेतु निगम द्वारा ₹43.20 करोड़ की अनुमानित लागत से 384 मीटर लंबे ओवरब्रिज की डीपीआर बनाकर मुख्यालय को भेज भी दी गई है। ओवरब्रिज के निर्माण से भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म हो जाएगी और फतेहगंज पश्चिमी-शाही-शेरगढ़-बहेड़ी टू लेन रोड पर भारी-हल्के वाहन बेरोकटोक फर्राटे भर सकेंगे।

“आरओबी निर्माण जल्द शुरू कराने की पूरी कोशिश है

भिटौरा क्रॉसिंग पर ट्रैफिक जाम की समस्या से जनसामान्य को मुक्ति दिलाने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी)  के निर्माण का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया था। मुख्यमंत्री के आदेश पर सेतु निगम ने ₹43.2 करोड़  की अनुमानित लागत से प्रस्तावित आरओबी को इसी साल की अपनी कार्ययोजना में शामिल कर सर्वे कराने के बाद डीपीआर तैयार कर शासन और निगम मुख्यालय को भेज भी दी है। ओवरब्रिज का जल्दी निर्माण शुरू कराने के लिए भी शासन में पैरवी कर रहा हूं।-डॉ. डीसी वर्मा, मीरगंज विधायक”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments