एफएनएन ब्यूरो, नई दिल्ली। रोहिणी के प्रशांत विहार में कल सुबह हुए बम धमाके में पाकिस्तान से संचालित टेलीग्राम चैनल ‘जस्टिस लीग इंडिया’ पर देर रात से खालिस्तानी आतंकियों का हाथ होने का दावा किया जा रहा है।
टेलीग्राम चैनल पर धमाके की सीसीटीवी फुटेज भी डाली गई है। बाद में इस मैसेज को पाकिस्तान से चलने वाले कई अन्य टेलीग्राम चैनल्स पर भी सर्कुलेट किया गया है। धमाके के सिलसिले में दिल्ली पुलिस द्वारा टेलीग्राम मैसेंजर को चिट्ठी लिखकर टेलीग्राम चैनल ‘जस्टिस लीग इंडिया’ के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। टेलीग्राम ने हालांकि अभी तक दिल्ली पुलिस को कोई जवाब नहीं दिया है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धमाके की बाबत जांच जारी है। धमाके के सिलसिले में अभी तक किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर ही जांच की जा रही है।
बता दें कि कल रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी में प्रशांत विहार में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्कूल के पास भीषण धमाके में कई गाड़ियों और दुकानों के शीशे टूट गए थे। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनी गई और आसपास के क्षेत्रों में 10 मिनट तक धुआं छाया रहा।