Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयडर और आशंका के वो पांच घंटे...22 फ्लाइट्स में बम की धमकियां,...

डर और आशंका के वो पांच घंटे…22 फ्लाइट्स में बम की धमकियां, मचा हड़कम्प, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर

एफएनएन ब्यूरो, नई दिल्ली। एक सोशल मीडिया पोस्ट पर मंगलवार को पांच घंटे के भीतर 22 विमानों में बम की धमकी मिलने से नागरिक उड्डयन मंत्रालय, विभागीय अधिकारियों और यात्रियों में हड़कम्प मच गया। सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड में आ गईं। हालांकि जांच में सभी धमकियां फर्जी पाई गई हैं।
सबसे पहले एयर इंडिया की दिल्ली से शिकागो जा रही फ्लाइट में बम होने की बात कही गई। सूचना पर इस फ्लाइट को कनाडा की ओर मोड़ दिया गया। लैंडिंग के बाद फ्लाइट की सघन जांच की गई लेकिन कहीं बम नहीं मिला। अधिकारियों के मुताबिक अन्य सभी फ्लाइट्स में बम की धमकियां भी फर्जी निकलीं।

एक्स के जरिये एक पोस्ट में पांच घंटे में 22 अलग-अलग फ्लाइटों में बम की धमकी दी गई। इस पर यात्रियों और एयरलाइन स्टाफ में हड़कंप मच गया। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गईं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर-बंगलूरू वाया अयोध्या फ्लाइट (IX765) में बम की धमकी मिलने पर इसे अयोध्या में उतारा गया और जांच की गई। इसी तरह स्पाइसजेट की दरभंगा-मुंबई फ्लाइट (SG116) और अकासा के सिलीगुड़ी-बंगलूरू विमान (QP 1373) में भी बम रखे होने की धमकी मिली। सूचना मिलने तक ये दोनों विमान लैंड कर चुके थे। एयरपोर्ट पर दोनों विमानों की सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस बल ने गहन जांच की लेकिन बम नहीं मिला।

इसके अलावा एयर इंडिया की दिल्ली से शिकागो जा रही फ्लाइट AI127 में भी बम होने की धमकी दी गई। यह फ्लाइट शिकागो रवाना हो चुकी थी। सूचना मिलने पर विमान को कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया। वहां फ्लाइट की जांच की गई। एयर इंडिया के मुताबिक एयरक्राफ्ट और यात्रियों की फिर से सुरक्षा जांच की जा रही है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। जैसे ही दोबारा सेवा शुरू होगी, तो यात्रियों की मदद की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है।

वहीं दम्मम से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 98 में भी बम होने की धमकी मिली। सूचना पर फ्लाइट को जयपुर हवाई अड्डे पर उतारा गया। इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दिशानिर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं। जयपुर हवाई अड्डे पर विमान को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

एलांयस एयर लाइन की अमृतसर-देहरादून-दिल्ली फ्लाइट (9I 650) में भी बम की धमकी मिली। एलायंस एयर के अधिकारी ने कहा कि सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। विमान की देहरादून हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच की जा रही है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की मदुरै-सिंगापुर फ्लाइट (IX 684) में भी बम की सूचना पर अधिकारी सतर्क हो गए। बताया जाता है कि मदुरै-सिंगापुर विमान की लैंडिंग के लिए सिंगापुर के अधिकारियों की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। संदिग्ध एक्स हैंडल ने संबंधित एयरलाइंस और कुछ पुलिस हैंडल को टैग करते हुए दावा किया कि इन विमानों में बम रखे गए थे।

बताया जाता है कि सोमवार को भी मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली थी। जिसे दिल्ली मोड़ दिया गया था। यहां सुरक्षा जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। अधिकारियों के मुताबिक हाल के दिनों में एयर इंडिया समेत कई स्थानीय एयर लाइन में बम होने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि सभी धमकियां फर्जी निकली हैं।

एक्स हैंडल पर लिखा ‘असली आतंकवादी’

अधिकारियों ने बताया कि सारी धमकियां एक्स हैंडल स्किजोबॉम्बर777 से जारी की गईं। अकाउंट के बायो में ‘असली आतंकवादी’ लिखा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments