Sunday, August 31, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशगोंडा: विदेश राज्यमंत्री बनकर करा दिए सात चकबंदी अफसरों के ट्रांसफर, एफआईआर,...

गोंडा: विदेश राज्यमंत्री बनकर करा दिए सात चकबंदी अफसरों के ट्रांसफर, एफआईआर, आरोपी जालसाज़ फरार

एफएनएन ब्यूरो, गोंडा-उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया बनकर एक नटवरलाल ने चकबंदी आयुक्त पर फोन कॉल से ऐसा दबाब बनाया कि चकबंदी विभाग में एक के बाद एक सात अधिकारियों के तबादले करवा दिए।‌ मामले कि खुलासा होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रतिनिधि ने जनपद के कटरा बाजार थाने में सतीश नाम के चालबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।‌

गोंडा चकबंदी कार्यालय

कटरा बाजार थाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी जालसाज की तलाश तेज कर दी गई है। सच्चाई से पर्दा उठने पर गोंडा जिले के चकबंदी विभाग के बंदोबस्त अधिकारी देवेंद्र सिंह ने सभी ट्रांसफर आदेशों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है और सभी कर्मचारियों को पुराने स्थान पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

आरोपी जालसाज सतीश गोंडा जिले के थाना कटरा बाजार के जगदीशपुर गांव का रहने वाला है। उसने अपने मोबाइल नंबर पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया की डीपी और व्हाट्सएप पर उनका फोटो लगा रखा था और खुद को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री बताकर चकबंदी विभाग के अधिकारियों पर पिछले काफी समय से दबाव बना रहा था। जालसाज सतीश ने चकबंदी आयुक्त को फोन पर अपनी रुआबदार और मीठी बातों के जाल में ऐसा फांसा कि चकबंदी आयुक्त ने बताए गए अधिकारियों-कर्मचारियों का बंदोबस्त अधिकारी को निर्देशित कर सुझाई गई जगहों पर ट्रांसफर भी करवा दिया। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में आरोपी जालसाज सतीश द्वारा चकबंदी विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों-कर्मचारियों के मनमाफिक ट्रांसफर और पोस्टिंग कराए हैं। मामला संज्ञान में आने पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री के प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह ने कटरा बाजार थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

गोंडा चकबंदी कार्यालय

जालसाजी से कराए गए हैं कई तबादले
खुद को विदेश राज्य मंत्री बताकर जालसाज सतीश द्वारा गोंडा चकबंदी कार्यालय में तैनात तीन पेशकार कानूनगो और लेखपालों का तबादला कराया गया है। बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी के न्यायालय पर तैनात पेशकार तेज नारायण श्रीवास्तव को कार्यालय, पेशी कानूनगो अशोक कुमार वर्मा को न्यायालय से कार्यालय, लेखपाल वीरेंद्र तिवारी को परसपुर से तरबगंज, सर्वेश शुक्ला को परसपुर से एसीओ नवीन कार्यालय, प्रभाकर लाल व सर्वानंद को परसपुर से तरबगंज और पंकज श्रीवास्तव को गोंडा से परसपुर स्थानान्तरित कराया गया है। जब इस मामले में तरबगंज से भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडेय द्वारा केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री से तबादलों को लेकर फोन पर जानकारी की गई. तो उन्होंने केंद्रीय किसी भी प्रकार की सिफारिश करने से साफ इन्कार कर दिया और तबादलों की जानकारी होने की बात को भी सिरे से ही नकार दिया। विधायक प्रेमनारायण ने उन्हें बताया कि आपका नाम लेकर कई अधिकारियों के तबादले कराए गए हैं। इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री चौंक पड़े और उन्होंने अपने प्रतिनिधि को तत्काल विधिक कार्यवाही करवाने को निर्देशित किया। इसी के बाद एफआईआर कराई गई। जालसाज सतीश फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में सरगर्मी से जुटी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments